ETV Bharat / state

गिरिडीहः मरीज की मौत मामले में जांच शुरू, दोषी पुलिसकर्मियों पर गिर सकती है गाज

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बारासोली से एक मरीज को लेकर जा रहे वाहन को चेकपोस्ट पर पुलिस द्वारा रोक दिए जाने के कारण मरीज की मौत रास्ते में ही हो गयी. इस मामले की अब जांच शुरू हो गई है. एसडीपीओ विनोद रवानी जांच कर रहे हैं.

मरीज की मौत मामले में जांच शुरू
मरीज की मौत मामले में जांच शुरू
author img

By

Published : May 13, 2020, 3:15 PM IST

गांडेय, गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद एवं गिरिडीह सीमा पर स्थित सिहोडीह चेकपोस्ट पर मरीज की गाड़ी रोकने वाले पुलिस कर्मियों पर गाज गिर सकती है. मरीज की मौत के बाद हंगामा के पश्चात मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है.

सदर एसडीपीओ विनोद रवानी के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है. हालांकि अंदर खाने से जो बात सामने आ रही है उसके मुताबिक दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबन किये जाने की संभावना भी जताई जा रही है.

इस बाबत एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. किन परिस्थितियों में मरीज के वाहन को चेक पोस्ट पर रोका गया इस बिंदु की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः गिरिडीहः पुलिस की लापरवाही से मरीज की मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर जताया आक्रोश

बता दें कि 11 मई को शाम के लगभग चार बजे बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बारासोली से एक 35 वर्षीय मरीज पंचन तुरी को लेकर परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल जा रहे थे.

इसी क्रम में सिहोडीह स्थित चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों ने वाहन को रोक दिया था. परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया था कि लगभग घंटे भर वाहन को रोक कर रखा गया और परिजनों के साथ मारपीट भी की गई. बाद में जब मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

गांडेय, गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद एवं गिरिडीह सीमा पर स्थित सिहोडीह चेकपोस्ट पर मरीज की गाड़ी रोकने वाले पुलिस कर्मियों पर गाज गिर सकती है. मरीज की मौत के बाद हंगामा के पश्चात मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है.

सदर एसडीपीओ विनोद रवानी के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है. हालांकि अंदर खाने से जो बात सामने आ रही है उसके मुताबिक दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबन किये जाने की संभावना भी जताई जा रही है.

इस बाबत एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. किन परिस्थितियों में मरीज के वाहन को चेक पोस्ट पर रोका गया इस बिंदु की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः गिरिडीहः पुलिस की लापरवाही से मरीज की मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर जताया आक्रोश

बता दें कि 11 मई को शाम के लगभग चार बजे बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बारासोली से एक 35 वर्षीय मरीज पंचन तुरी को लेकर परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल जा रहे थे.

इसी क्रम में सिहोडीह स्थित चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों ने वाहन को रोक दिया था. परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया था कि लगभग घंटे भर वाहन को रोक कर रखा गया और परिजनों के साथ मारपीट भी की गई. बाद में जब मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.