गिरिडीह: गैरमजरूआ और सरकारी जमीन को गलत तरीके से हासिल करने के मामले की जांच शुरू हो गई है. राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव ने इसे लेकर स्थल का निरीक्षण किया है. यह जांच सदर विधायक सुदिव्य कुमार की शिकायत पर शुरू हुई है.
कई जगहों पर जमा लिया गया कब्जा
सदर विधायक सुदिव्य कुमार की शिकायत पर सरकारी जमीन व गैरमजरूआ जमीन को गलत तरीके से हासिल करने और कब्जा करने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले की जांच रांची से आई टीम ने शुरू की है. निरीक्षण टीम की अध्यक्षता राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव अवध नारायण प्रसाद कर रहे थे. बताया जाता है कि विधायक सुदिव्य कुमार ने राजस्व विभाग से शिकायत की थी कि जैनियों के कई संस्थाओं की तरफ से गलत तरीके से न सिर्फ जमीन हासिल कर लिये गए हैं, बल्कि कई पर कब्जा भी जमा लिया गया है.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः आइसा-इनौस ने रेलवे निजीकरण का किया विरोध, तत्काल वापस लेने की मांग
जमीन का किया गया निरीक्षण
इस शिकायत के बाद राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव अवध नारायण प्रसाद, हजारीबाग प्रमंडल आयुक्त के सचिव केके सिंह और गिरिडीह के अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा ने पीरटांड़ प्रखंड के मधुबन में स्थित कई धर्मशालाओं के साथ-साथ गिरिडीह मुफस्सिल क्षेत्र में स्थित एफसीआई गोदाम के पीछे की जमीन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद तेरापंथी कोठी, बीसपंथी कोठी, जैन श्वेतांबर सोसाइटी, कच्ची भवन, गुणायतन, सिद्धायतन समेत आठ संस्थाओं को निर्देश दिया है कि वे जमीन का दस्तावेज प्रस्तुत करें.