गिरिडीह: इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने प्रवासी मजदूरों की विदेशों और महानगरों में सामान्य स्थिति में मौत होने पर उनके आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने इसे लेकर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव को पत्र सौंपा है. उन्होंने सरकार से विदेशों और महानगरों में दुर्घटना में मौत पर प्रवासी मजदूरों के परिजनों को पांच लाख रुपये, सामान्य मौत में डेढ़ लाख रुपए दिए जाने कि मांग की है.
इसे भी पढे़ं: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने विधायक से की मुलाकात, पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
राजकिशोर सिंह ने बताया कि गिरिडीह सहित राज्यभर के बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर रोजी-रोटी की जुगाड़ में विदेशों और महानगरों में जाते हैं, ऐसे में कई मजदूरों की दुर्घटनाओं या सामान्य स्थिति में मौत भी हो जाती है, लेकिन आश्रितों को मुआवजा नहीं मिल पाता है, जिसके कारण वैसे परिवारों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाता है.