गिरिडीह: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्र में लोगों ने योगाभ्यास किया. जिला मुख्यालय के अलावा सभी प्रखंड, अनुमंडल में योग शिविर लगाया गया. शहर के जेसी बोस बालिका विद्यालय में जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, प्रशिक्षु आइएएस, डीडीसी, एसडीओ समेत कई अधिकारी व स्कूली बच्चों ने योगाभ्यास किया. बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बाबूलाल मरांडी ने योगाभ्यास किया.
ये भी पढ़ें: International Yoga Day 2023: कोडरमा के लोगों ने किया योग, निरोग रहने के सीखे गुर
संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि योग मन, शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है. योग करने से इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है. योग के विभिन्न रूपों से हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अलग-अलग तरीकों से लाभ मिलता है. योग व्यायाम का एक ऐसा प्रभावशाली प्रकार है, जिसके माध्यम से न केवल शरीर के अंग बल्कि मन मस्तिष्क और आत्मा का भी संतुलन बनाया जाता है. उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों से योगाभ्यास करने की अपील की एवं कहा कि अधिक से अधिक लोगों को योग के प्रति प्रोत्साहित करें. उन्होंने कहा कि अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा और बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना आवश्यक है.
शहर के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा योग शिविर लगाया गया. यहां भाजपा विधायक दल के नेता सह सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के साथ भाजपा नेता दिनेश यादव, सुरेश साव, चुन्नूकांत, कामेश्वर पासवान समेत कई भाजपाई शामिल हुए. सभी ने योगाभ्यास किया. बाबूलाल ने कहा कि शरीर की काया को सुडौल रखने के लिए नियमित योग करना निहायत ही जरूरी है.