ETV Bharat / state

इंटर के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल - Jharkhand news

गिरिडीह के गांडेय में एक 18 साल के छात्र ने आत्महत्या कर ली है (Student Committed Suicide In Giridih). फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि छात्र ने इस तरह का कदम क्यों उठाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Inter student committed suicide by hanging in Giridih
Inter student committed suicide by hanging in Giridih
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 7:30 PM IST

गांडेय, गिरीडीह: जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फिटकोरिया में इंटर के एक छात्र ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी (Student Committed Suicide In Giridih). छात्र का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया है. घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: Suicide in Pakur: कर्ज के बोझ ने ली जान, आर्थिक तंगी से परेशान शख्स ने किया सुसाइड

जानकारी के अनुसार, मृतक 18 वर्षीय छात्र नौशाद अंसारी फिटकोरिया निवासी जाकिर अंसारी का पुत्र है. वह बेंगाबाद डाकबंगला स्थित मॉडल विद्यालय का छात्र था. फिलहाल छात्र के आत्महत्या करने के कारण का खुलासा नहीं हुआ है. बेंगाबाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना रविवार शाम की है.

घटना के बाबत मृतक के पिता जाकिर अंसारी ने बताया कि वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेती का काम करने घर से थोड़ी दूर खेत गए हुए थे. दोपहर का खाना उनका पुत्र नौशाद ने ही खेत में पहुंचाया. खाना पहुंचाने के बाद वह वापस घर लौट गया. कुछ देर बाद उसका बड़ा भाई चाबी लेने घर पहुंचा तो कमरा बंद देख कर उसे संदेह हुआ. जिसके बाद उसने दरवाजे की कुंडी किसी तरह खोल कर अंदर गया तो कमरे में जाते ही देखा तो उसका छोटा भाई फंदे से लटका हुआ था. जिसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी.

आनन फानन में छात्र को फंदे से उतारा गया मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना फैलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो उठा. सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शाहनवाज़ अंसारी समेत अन्य लोग पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.

मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था और मेघावी छात्र था. मृतक के पिता ने बताया कि नौशाद का एडमिशन एक वर्ष पहले पॉलिटेक्निक कॉलेज धनबाद में कराया गया था. कुछ माह तक पढ़ाई करने के बाद वह वापस घर लौट आया था. फिलहाल उसकी पढ़ाई मॉडल स्कूल में हो रही थी.

गांडेय, गिरीडीह: जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फिटकोरिया में इंटर के एक छात्र ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी (Student Committed Suicide In Giridih). छात्र का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया है. घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: Suicide in Pakur: कर्ज के बोझ ने ली जान, आर्थिक तंगी से परेशान शख्स ने किया सुसाइड

जानकारी के अनुसार, मृतक 18 वर्षीय छात्र नौशाद अंसारी फिटकोरिया निवासी जाकिर अंसारी का पुत्र है. वह बेंगाबाद डाकबंगला स्थित मॉडल विद्यालय का छात्र था. फिलहाल छात्र के आत्महत्या करने के कारण का खुलासा नहीं हुआ है. बेंगाबाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना रविवार शाम की है.

घटना के बाबत मृतक के पिता जाकिर अंसारी ने बताया कि वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेती का काम करने घर से थोड़ी दूर खेत गए हुए थे. दोपहर का खाना उनका पुत्र नौशाद ने ही खेत में पहुंचाया. खाना पहुंचाने के बाद वह वापस घर लौट गया. कुछ देर बाद उसका बड़ा भाई चाबी लेने घर पहुंचा तो कमरा बंद देख कर उसे संदेह हुआ. जिसके बाद उसने दरवाजे की कुंडी किसी तरह खोल कर अंदर गया तो कमरे में जाते ही देखा तो उसका छोटा भाई फंदे से लटका हुआ था. जिसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी.

आनन फानन में छात्र को फंदे से उतारा गया मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना फैलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो उठा. सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शाहनवाज़ अंसारी समेत अन्य लोग पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.

मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था और मेघावी छात्र था. मृतक के पिता ने बताया कि नौशाद का एडमिशन एक वर्ष पहले पॉलिटेक्निक कॉलेज धनबाद में कराया गया था. कुछ माह तक पढ़ाई करने के बाद वह वापस घर लौट आया था. फिलहाल उसकी पढ़ाई मॉडल स्कूल में हो रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.