गिरिडीहः बारिश का महीना शुरु होते ही सर्पदंश की घटना बढ़ गई हैं. डेढ महीने के अंदर बगोदर थाना क्षेत्र में सर्पदंश की चार घटनाएं हुई. जिसमें एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है. सोमवार को भी एक महिला को सांप ने डंस लिया है, गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- बढ़ती बारिश ने बढ़ाया सर्पदंश का खतरा, सिर्फ 10 दिनों में रिम्स में 60 से ज्यादा मरीज हुए भर्ती
बगोदर थाना क्षेत्र में सोमवार को सुबह एक महिला को साप ने काट लिया है. इससे महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई. घटना के बाद उसे बगोदर सीएचसी लाया गया. यहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया. उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डाक्टरों ने उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. यह घटना मुंडरो पंचायत अंतर्गत बिहारो सलैयाटांड की है. बताया जाता है कि तेजलाल यादव की पत्नी बसंती देवी को खेत में काम करने के दौरान एक सांप ने डंस लिया. इधर महिला को जब बगोदर सीएचसी लाया गया तब जिप सदस्य दुर्गेश कुमार अस्पताल पहुंचे एवं घटना का जाएजा लिया.
बारिश के मौसम में बढ़ी सर्पदंश की घटनाः बगोदर थाना क्षेत्र में डेढ़ महीने के अंदर इलाके में सर्पदंश की चार घटनाएं हुई है. इसके पूर्व तीन घटनाएं हो चुकी हैं. अब तक हुई इन घटनाओं में एक मासूम बच्ची की मौत भी हो गई है जबकि इलाज के दौरान एक लड़का और एक लड़की ठीक हो चुकी है. सर्पदंश की पहली घटना डेढ़ महीने पूर्व कुसमरजा में हुई थी. उस घटना मैं चार साल के मासुम बच्ची की मौत हो गई थी. उसके बाद दूसरी घटना एक पखवाड़े पूर्व हुई थी. एक ही दिन बगोदर के ध्वैया में 6 साल के एक बच्चे को और दूसरी घटना में कुसमरजा के 10 साल की बच्ची को सांप ने डंसा था.