गिरिडीह: जिले के सरिया प्रखंड मुख्यालय में 12 सालों से अधूरे पड़े अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है. अधूरे पड़े अस्पताल का निर्माण कार्य सरकारी स्तर पर नहीं, बल्कि आजसू के नेतृत्व में जन सहयोग से किया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के दिन (15 अगस्त) से निर्माण कार्य शुरुआत की गई थी और लाखों रुपए खर्च करने के बाद अब निर्माण कार्य अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. दो मंजिले अस्पताल के भवन के विभिन्न हिस्सों सहित फर्स की भी ढलाई हो चुकी है. लगभग डेढ़ महीने के अंदर जन सहयोग से अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर पहुंचने से आजसू कार्यकर्ताओं सहित आमजनों में काफी खुशी है.
आजसू नेता सह जिप सदस्य अनुप पांडेय के पहल पर आजसू कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में जन सहयोग से अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा करने की मुहिम शुरू की गई है. अधूरे पड़े अस्पताल के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए आजसू कार्यकर्ता सहित आमजन श्रमदान भी कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं:- गिरिडीह: लाखों रुपये की ठगी करने वाले चार शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी, गुजरात पुलिस ने लिया रिमांड
आजसू नेता अनुप पांडेय ने बताया कि 12 सालों से अस्पताल का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा था, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां विधिवत रूप से अस्पताल का संचालन हो, ताकि ग्रामीणों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके.