गिरिडीह: आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को एक साथ तीन फैक्ट्रियों में छापेमारी की थी. यह छापेमारी बुधवार की सुबह करीब 5.30 बजे लौह फैक्ट्री के अलग-अलग ठिकानों में की गयी. आईटी की टीम हरसिंहरायडीह स्थित स्टील फैक्ट्री, शास्त्री नगर स्थित घर व दफ्तर, मोहनपुर स्थित पेट्रोल पंप, संतपुरिया हाईटेक, देवघर स्थित एक एकाउंटेंट के घर और गिरिडीह के बक्सीडीह रोड स्थित सीए के घर में छापामारी (Income tax raid at accountant-trader house) कर रही है.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह में स्टील फैक्ट्री में इनकम टैक्स का छापा, बिहार-बंगाल की टीम खंगाल रही है कागजात
इसके अलावा टीम स्टील की फैक्ट्री, शास्त्री नगर स्थित दफ्तर और घर, बनहत्ती स्थित एक स्कूल, स्कॉलर बीएड कॉलेज में भी छापामारी की गई और कागजातों को खंगाला जा रहा है. इसके अलावा आईटी की टीम गादीश्रीरामपुर स्थित फैक्ट्री और फैक्ट्री के प्रबंधक गंगाधर साव व चेतु साव के घर और दफ्तर में भी दूसरे दिन कागजातों को खंगाल रही है. छापामारी में झारखंड, बिहार और बंगाल के अधिकारी शामिल हैं. बताया जाता है कि आयकर की टीम में लगभग 150 की संख्या में अधिकारी और कर्मी हैं.
इस बार के छापेमारी में लौह उद्योग से जुड़े दो कंपनियों और एक हार्डकोर कंपनी में छापामारी हुई है. साथ ही इन कंपनियों से जुड़े सीए, एकाउटेंट और एक ट्रेडर के आवास और ऑफिस में भी छापामारी की गई है. बताया जाता है कि कंपनी के ट्रेडरों, ट्रांसपोर्टरों और स्पलायरों के पास जो दस्तावेज मिले हैं. उससे माल की आपूर्ति की जानकारी का जुटान किया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो इनकम टैक्स के अधिकारी अब-तक प्राप्त दस्तावेजों के जरिए ट्रेडर, ट्रांसपोर्टर और सप्लायर की सूची भी तैयार कर रहे है. बताया जाता है कि इसकी भनक संबंधित लोगों को भी मिल गयी है. कई लोग तो इनकम टैक्स की छापामारी के डर से गिरिडीह से बाहर होने की बात बता रहे है.