बगोदर, गिरिडीहः बगोदर प्रखंड के मुंडरो पंचायत को विकास योजनाओं की सौगात मिली है. पंचायत में लगभग 5 करोड़ की लागत से विकास योजनाओं का निर्माण होगा. कुछ योजनाएं पूरी हो गई है जबकि कुछ का निर्माण का काम रविवार को शुरू हुआ. बगोदर बीडीओ रवींद्र कुमार और पंचायत प्रतिनिधियों ने रविवार को विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
मौके पर प्रखंड प्रमुख मुस्ताक अंसारी भी उपस्थित थे. बीडीओ ने बताया कि मुखिया रेखा देवी के प्रयास से 14 वें वित्त और मनरेगा एक्ट से लगभग 5 करोड़ की लागत से विकास योजनाएं संचालित हैं. इसमें कई का निर्माण कार्य पूरा भी कर लिया गया है. उन्होंने शुरू हुए विकास कामों के निर्माण कार्य निर्धारित समय तक पूरा करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-लव जिहादः रकीबुल हसन को झारखंड हाईकोर्ट ने दी जमानत
इधर, 5 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास होने से ग्रामीणों में उत्साह दिखा. इन योजनाओं में पीसीसी सड़क, फेबर ब्लॉक रोड, आंगनबाड़ी, पानी टंकी, शौचालय, स्नान घाट आदि शामिल है.