ETV Bharat / state

डेढ़ करोड़ का अवैध विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार, मुख्य धंधेबाज फरार - तीन लोग गिरफ्तार

गिरिडीह में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं मामले का मुख्य आरोपी फरार है.

liquor , शराब
बरामद शराब
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 7:04 PM IST

डुमरी/गिरिडीह: उत्पाद विभाग की प्रमंडलीय टीम ने बुधवार को डुमरी में झापेमारी कर अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. उत्पाद विभाग ने उतरी छोटानागपुर के प्रंमडलीय आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है. कार्रवाई के तहत डुमरी प्रखंड के चार गांवों के कई घरों में छापेमारी कर तस्करी के लिए रखे कई ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है.

देखें पूरी खबर

विभाग को मिली थी गुप्त सूचना
बताया जाता है कि डुमरी इलाके में अवैध शराब के भंडारण और इसे खपाने की तैयारी की भनक उत्पाद आयुक्त को लगी थी. इसके बाद एक टीम का गठन किया गया. टीम में गिरिडीह, रांची, धनबाद, हजारीबाग, बोकारो जिला के उत्पाद विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया. इसके बाद गिरिडीह उत्पाद अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को सुबह टीम डुमरी पहुंची.

घरों में छिपाकर रखा गया था शराब
उत्पाद विभाग की टीम ने डुमरी प्रखंड के नगलो, पहरीधार, झरना और पारगो गांव पहुंची. इस दौरान टीम ने नगलों के सत्यनारायण महतो के पॉल्ट्री फार्म, नगलो के चैता बेसरा, पारगो के सोमरा मरांडी, झरना के अर्जुन महतो और पहरीपार के बहारा मुमू के घर में छापामारी कर 1800 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की. बरामद सभी ब्रांड हरियाणा के हैं. टीम ने मौके पर से पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बरामद शराब को दो ट्रक और छोटे वाहनों में लाद कर गिरिडीह ले गई.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने की घोषणा, मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा का गांव बनेगा मॉडल विलेज

बासुदेव महतो है मुख्य धंधेबाज, बिहार से जुड़ा है लिंक
इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक श्री सिंह ने बताया की कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि इस क्षेत्र के कई गांवों के घरों में हरियाणा राज्य के विभिन्न ब्रांडों के अंग्रेजी शराब का भंडारण किया जाता है और फिर यहां से छोटे बड़े वाहनों में शराब लाद कर बिहार और गिरिडीह से सटे जिलों में इसकी आपूर्ति की जाती है. इस सूचना की सत्यता की जांच के बाद प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर छापेमारी दल गठित कर कार्रवाई की गयी. छापेमारी के क्रम में यह जानकारी मिली की यह पूरा धंधा बासुदेव महतो नामक व्यक्ति के देखरेख में किया जा रहा है. इस मामले में बासुदेव महतो, सत्यनारायण महतो, ठाकुर महतो व चैता बेसरा को नामजद किया गया. बासुदेव महतो को छोड़कर शेष तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच के बाद इस गिरोह में शामिल अन्य धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डुमरी/गिरिडीह: उत्पाद विभाग की प्रमंडलीय टीम ने बुधवार को डुमरी में झापेमारी कर अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. उत्पाद विभाग ने उतरी छोटानागपुर के प्रंमडलीय आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है. कार्रवाई के तहत डुमरी प्रखंड के चार गांवों के कई घरों में छापेमारी कर तस्करी के लिए रखे कई ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है.

देखें पूरी खबर

विभाग को मिली थी गुप्त सूचना
बताया जाता है कि डुमरी इलाके में अवैध शराब के भंडारण और इसे खपाने की तैयारी की भनक उत्पाद आयुक्त को लगी थी. इसके बाद एक टीम का गठन किया गया. टीम में गिरिडीह, रांची, धनबाद, हजारीबाग, बोकारो जिला के उत्पाद विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया. इसके बाद गिरिडीह उत्पाद अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को सुबह टीम डुमरी पहुंची.

घरों में छिपाकर रखा गया था शराब
उत्पाद विभाग की टीम ने डुमरी प्रखंड के नगलो, पहरीधार, झरना और पारगो गांव पहुंची. इस दौरान टीम ने नगलों के सत्यनारायण महतो के पॉल्ट्री फार्म, नगलो के चैता बेसरा, पारगो के सोमरा मरांडी, झरना के अर्जुन महतो और पहरीपार के बहारा मुमू के घर में छापामारी कर 1800 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की. बरामद सभी ब्रांड हरियाणा के हैं. टीम ने मौके पर से पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बरामद शराब को दो ट्रक और छोटे वाहनों में लाद कर गिरिडीह ले गई.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने की घोषणा, मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा का गांव बनेगा मॉडल विलेज

बासुदेव महतो है मुख्य धंधेबाज, बिहार से जुड़ा है लिंक
इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक श्री सिंह ने बताया की कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि इस क्षेत्र के कई गांवों के घरों में हरियाणा राज्य के विभिन्न ब्रांडों के अंग्रेजी शराब का भंडारण किया जाता है और फिर यहां से छोटे बड़े वाहनों में शराब लाद कर बिहार और गिरिडीह से सटे जिलों में इसकी आपूर्ति की जाती है. इस सूचना की सत्यता की जांच के बाद प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर छापेमारी दल गठित कर कार्रवाई की गयी. छापेमारी के क्रम में यह जानकारी मिली की यह पूरा धंधा बासुदेव महतो नामक व्यक्ति के देखरेख में किया जा रहा है. इस मामले में बासुदेव महतो, सत्यनारायण महतो, ठाकुर महतो व चैता बेसरा को नामजद किया गया. बासुदेव महतो को छोड़कर शेष तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच के बाद इस गिरोह में शामिल अन्य धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Intro:


उत्पाद विभाग की प्रमंडलीय टीम ने छापेमारी कर पकड़ा 1800 पेटी विदेशी शराब


डुमरी/गिरिडीह. उत्पाद विभाग की प्रमंडलीय टीम ने बुधवार को डुमरी में डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है. उत्पाद विभाग उतरी छोटानागपुर के प्रंमडलीय आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है. कार्रवाई के तहत डुमरी प्रखंड के चार गांवों के कई घरों में छापामारी कर तस्करी के लिए रखे कई ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है. कहा जा रहा है कि गिरिडीह जिले में उत्पाद विभाग के द्वारा की गयी यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. बताया जाता है कि डुमरी इलाके में अवैध शराब के भंडारण व इसे खपाने की तैयारी की भनक उत्पाद आयुक्त को लगी थी. इसके बाद एक टीम का गठन किया गया. टीम में गिरिडीह, रांची, धनबाद, हजारीबाग, बोकारो जिला के उत्पाद विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया. इसके बाद गिरिडीह उत्पाद अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को सुबह टीम डुमरी पहुंची.

Body:घरों में छिपाकर रखी गयी थी शराब

टीम सीधे डुमरी प्रखंड के नगलो, पहरीधार, झरना और पारगो गांव पहुंची. इस दौरान टीम ने नगलों के सत्यनारायण महतो के पॉल्ट्री फार्म, नगलो के चैता बेसरा, पारगो के सोमरा मराण्डी, झरना के अर्जुन महतो और पहरीपार के बहारा मुमू के घर में छापामारी कर इम्पीरियल ब्लु, ब्लेण्डर प्राइड, रॉयल चेलेंज, केसीनोस प्राइड, किंग गोल्ड की लगभग 1800 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया. बरामद सभी ब्रांड का शराब हरियाणा राज्य का है. टीम ने मौके पर से पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बरामद शराब को दो ट्रक और छोटे वाहनों में लाद कर गिरिडीह ले गई.


Conclusion: बासुदेव महतो है मुख्य धंधेबाज, बिहार से जुड़ा है लिंक

इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक श्री सिंह ने बताया की कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि इस क्षेत्र के कई गांवों के घरों में हरियाणा राज्य के विभिन्न ब्रांडों के अंग्रेजी शराब का भंडारण किया जाता है और फिर यहां से छोटे बड़े वाहनों में शराब लाद कर बिहार और गिरिडीह से सटे जिलों में इसकी आपूर्ति की जाती है. इस सूचना की सत्यता की जांच के बाद प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर छापेमारी दल गठित कर कार्रवाई की गयी. छापेमारी के क्रम में यह जानकारी मिली की यह पूरा धंधा बासुदेव महतो नामक व्यक्ति के देखरेख में किया जा रहा है. इस मामले में बासुदेव महतो, सत्यनारायण महतो, ठाकुर महतो व चैता बेसरा को नामजद किया गया. बासुदेव महतो को छोड़कर शेष तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच के बाद इस गिरोह में शामिल अन्य धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

बाइट: अवधेश सिंह, अधीक्षक, उत्पाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.