गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र के बड़की लुतियानों में अवैध ढंग से संचालित अवैध शराब के मिनी फैक्ट्री में पुलिस ने छापेमारी की है. मौके से तैयार शराब, खाली बोतलें, शराब की बोतल पर चिपकाए जाने वाले स्टीकर, लोगो, स्प्रिट के साथ उपकरण भी बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें- गोड्डा: महगामा में बिजली के तार से चिपक गया बच्चा, जानिए कैसे टली आफत
इस संबंध में शनिवार को सरिया थाना परिसर में आयोजित पीसी में डीएसपी नौशाद आलम ने बताया कि गुप्त सूचना पर ये कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि लुतियानो में अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का संचालन होने की गुप्त सूचना मिली थी.
पुलिस ने सूचना के बाद एक टीम गठित कर छापेमारी की. जिसमें एक हजार लीटर नकली शराब, तीन हजार शराब की खाली बोतल समेत शराब बनाने वाले उपकरणों को पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि शराब की मिनी फैक्ट्री का संचालन कौन कर रहा है, इसकी पड़ताल की जा रही है.