गिरिडीह: शहर के वार्ड नंबर 15 के बरमसिया मोहल्ला के निवासी इन दिनों अवैध शराब अड्डे की वजह से काफी परेशान हैं. यहां पर श्मशान घाट रोड में खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही है. शाम के बाद यहां शराबियों का जमवाड़ा लग जाता है.
शराब के नशे में कुछ लोग राह से गुजरनेवाली महिलाओं और लड़कियों को देखकर फब्तियां कसते हैं. इस परेशानी को झेल रही महिलाएं मंगलवार को डीसी के पास पहुंची, ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई करने की मांग की.
इसे भी पढे़ं:- गिरिडीह: सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
पुलिस से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
डीसी को आवेदन देने पहुंची महिलाओं ने बताया कि जिस इलाके में शराब बेची जाती है उस रास्ते से लोग गुजरना नहीं चाहते हैं. महिलाओं ने बताया कि इस मामले की शिकायत पहले भी नगर थाना पुलिस से की गई थी, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. महिलाओं ने बताया कि इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों की पहुंच कुछ रसूखदार लोगों तक है, जिसके कारण इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती है.