गिरिडीह: मोबाइल में लिंक भेजकर बैंक खातों से डकैती करनेवाले एक शातिर को हैदराबाद की पुलिस ने पकड़ा है. पकड़ा गया आरोपी मुफस्सिल थाना इलाके के गपई निवासी महेंद्र मंडल है. महेंद्र को गिरफ्तार करने के बाद सात दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर हैदराबाद की पुलिस अपने साथ ले गई है. यह गिरफ्तारी तीन दिनों पूर्व जामताड़ा से पकड़े गए मनोज मंडल की निशानदेही पर की गई.
बताया जाता है कि हैदराबाद के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में पिछले 27 फरवरी को मथरूश्री नगर के निथू रेसीडेंसी निवासी गंद्र गणेश कुमार रेड्डी ने शिकायत की. पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि 24 फरवरी 2023 को उसके मोबाइल पर एचडीएफसी बैंक से जुड़ा एक लिंक आया. मैसेज में कहा गया कि आपके बैंक खाते से पैन कार्ड लिंक नहीं है. इसलिए आपका खाता बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में लिंक को खोलें.
बताया कि मैसेज के अनुसार लिंक को टच किया. लिंक खुलते ही मुझसे इंटरनेट बैकिंग का डिटेल मांगा गया. जिसे भरा और मैसेज में आये ओटीपी को भी इसी लिंक के फॉर्म में भर दिया. यह प्रक्रिया तीन बार की गई. जिसके बाद मेरे बैंक खाते से 2 लाख 49 हजार 8 सौ 11 रुपये की निकासी हो गई. 27 फरवरी को ही सीसीपीएस के इंस्पेक्टर के श्रीनिवास ने प्राथमिकी करते हुए छानबीन शुरू की थी. इसी कड़ी में तीन दिनों पूर्व जामताड़ा से मनोज मंडल को पकड़ा गया.
ऐसे पकड़ाया महेंद्र: मनोज से पूछताछ व टेक्निकल जानकारी पर हैदराबाद सीसीपीएस की पुलिस गिरिडीह पहुंची. यहां मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान को लिखित जानकारी दी गई. थानेदार ने हैदराबाद पुलिस के साथ सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह को महेंद्र को पकड़ने के लिए भेजा. रविवार की शाम को महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया.