गिरिडीह: मामूली घरेलू विवाद में एक परिवार उजड़ गया. विवाद के बाद पहले पत्नी ने जान दे दी. इस घटना से सदमे में आये पति ने भी आत्महत्या कर ली. यह घटना मुफस्सिल थाना इलाके के बजटो पंचायत के सिमरिया गांव की है. आत्महत्या करनेवालों में 20 वर्षीय मालती कुमारी व मालती का पति 28 वर्षीय विजय राय शामिल है. घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम को दी गई. जानकारी के बाद एएसआई अशोक मंडल एवं राजेश्वरी देवी अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों शव को कब्जे में लेकर मंगलवार की शाम पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- छठ घाट पर जाने के विवाद में कूएं में कूदी महिला, बचाने गए पति की मौत, पत्नी भी नहीं बची
क्या कहना है परिजनों का
मृतिका मालती कुमारी के भाई ने बताया कि कुछ ही माह पूर्व दोनों की शादी हुई थी और दोनों का दाम्पत्य जीवन भी ठीक चल रहा था. कभी कोई विवाद भी नहीं हुआ है. कल ही मेरी बहन मालती कुमारी और उनका पति विजय राय मेरे घर से अपने ससुराल आयी थी. फिर अचानक क्या हुआ कि मालती ने फांसी लगाकर जान दे दी. यह कहा नहीं जा सकता है.
पत्नी ने घर में तो पति ने जंगल में दी जान
इधर बताया गया कि मालती ने घर के कमरें में साड़ी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी है. वहीं पत्नी की मौत से व्याकुल हो उठा विजय गांव के समीप पेसराटांड जंगल मे जाकर अपने ही जैकेट को पेड़ में बांध फांसी पर लटक जान दे दिया.
विवाद के बाद दी जान : थाना प्रभारी
इधर मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम ने कहा आपसी विवाद के बाद दोनों ने इस तरह का गम्भीर कदम उठाया. कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. आगे की कार्यवाई भी हो रही है.