गिरिडीह: बगोदर के विधायक रहे महेंद्र सिंह की 16वीं पुण्यतिथि 16 जनवरी को है. इस बार इसे कुछ अलग अंदाज में मनाया जाएगा. कृषि कानून के खिलाफ और इसके विरोध में दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में जिले भर में मानव श्रृखंला बनाई जाएगी. इसकी तैयारी जोरों से चल रही है.
ये भी पढ़ें- बोकारो में 8 लाख की चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
बनाई जाएगी ऐतिहासिक मानव श्रृंखला
इस साल पहली बार पुण्यतिथि पर संकल्प सभा आयोजित न कर मानव श्रृंखला बनाकर कृषि कानू का विरोध किया जाएगा. इसके माध्यम से दिल्ली में आंदोलनरत किसानों का समर्थन किया जाएगा. पूरे गिरिडीह जिले के प्रखंडों में ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. इसकी तैयारी जोरों से चल रही है. महेंद्र सिंह के पुत्र और बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी तैयारी में जुटे हुए हैं. क्षेत्र भ्रमण कर जगह-जगह नुक्कड़ सभा की जा रही है. इसके माध्यम से आम जनों को मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की जा रही है.
तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता
पार्टी कार्यकर्ता भी इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं. विधायक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मानव श्रृंखला के माध्यम से कृषि कानून का विरोध किया जाएगा. 2005 में विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन विधायक महेंद्र सिंह 16 जनवरी को बगोदर विधान सभा क्षेत्र के सरिया थाना क्षेत्र में एक चुनावी कार्यक्रम में शामिल थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. उसके बाद से 16 जनवरी को बगोदर में भाकपा माले की ओर संकल्प सभा का आयोजन किया जाता रहा है. लेकिन इस बार सभा नहीं होगी बल्कि मानव श्रृंखला बनाई जाएगी.