गिरिडीह: तिसरी के खिड़किया मोड़ के पास स्थित एक मकान में धमाका हुआ है. धमाका जोरदार था जिसके बाद पूरा मकान जमींदोज हो गया. इस घटना में दो महिला दो बच्चे दब गए. घटना की सूचना के बाद प्रशासनिक टीम ने मलबा हटाया है और रात 10:30 तक मलबे से एक महिला की लाश निकाली जा चुकी थी. बताया जाता है कि शनिवार की रात लगभग 9:30 बजे बुधन राय के मकान में जोरदार धमाका हुआ जिसके बाद पूरा मकान जमींदोज हो गया. घटना के पीछे का कारण क्या है यह साफ नहीं हो सका है. कुछ लोग इसे सिलेंडर फटने को वजह बता रहे हैं जबकि कुछ लोगों का कहना है घटना के पीछे विस्फोटक का फटना कारण है. वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
![House collapses due to explosion in Giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-gir-04-wisfot-se-mout-breaking-dry-jh10006_27032021225548_2703f_1616865948_159.jpg)