ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से घर मे लगी आग, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हुआ परिवार - news in hindi

गिरिडीह जिले के बगोदर-सरिया अनुमंडल अंतर्गत जरमुन्ने गांव निवासी शेख हातिम के घर बीते मंगलवार को शॉट सर्किट से आग लग गई. जिसमें मकान में रखा पूरा समान जलकर खाक हो गया. साथ ही इस आगजनी में एक बकरी भी जिंदा जल गई.

House burnt due to short circuit in giridih
शॉर्ट सर्किट से जला घर
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 12:51 PM IST

गिरिडीहः जिले के बगोदर-सरिया अनुमंडल के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरमुन्ने गांव में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई. जिससे घर सहित उसमें रखा सारा समान जलकर राख हो गया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार बगोदर थाना क्षेत्र के जरमुन्ने गांव निवासी शेख हातिम के घर में मंगलवार सुबह अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई. खपरैल मकान होने के कारण आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते पूरे घर को अपने कब्जे में ले लिया. आसपास के लोग जबतक आग पर काबू पाते घर समेत घर में रखा पूरा समान जलकर खाक हो गया.

इसे भी पढ़ें- गोपाल सिंह हत्याकांड मामले में एक और अभियुक्त गिरफ्तार, सुपारी लेकर बिहार से आकर की थी हत्या

आगजनी के पीड़ित शेख हातिम के पत्नी शहनाज खातून ने बताया कि घर में वे अपने बच्चों के साथ रहती हैं और उनके पति मुंबई में काम करते हैं और वे फिलहाल वहीं हैं. आगजनी में उनके घर का खाने-पीने के समान के साथ एक बकरी भी जिंदा जल गई. उन्होंने इस घटना के बाद अपने आप को असहाय बताते हुए सरकारी मदद की गुहार लगाई है. इधर सूचना पाकर भाकपा माले नेता शेख मोकिम ने पीड़ित परिवार से मिलने घटनास्थल पर पहुंचें और पीड़ित परिवार के लिए आपदा राहत कोष के तहत मुआवजा देने की मांग की.

गिरिडीहः जिले के बगोदर-सरिया अनुमंडल के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरमुन्ने गांव में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई. जिससे घर सहित उसमें रखा सारा समान जलकर राख हो गया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार बगोदर थाना क्षेत्र के जरमुन्ने गांव निवासी शेख हातिम के घर में मंगलवार सुबह अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई. खपरैल मकान होने के कारण आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते पूरे घर को अपने कब्जे में ले लिया. आसपास के लोग जबतक आग पर काबू पाते घर समेत घर में रखा पूरा समान जलकर खाक हो गया.

इसे भी पढ़ें- गोपाल सिंह हत्याकांड मामले में एक और अभियुक्त गिरफ्तार, सुपारी लेकर बिहार से आकर की थी हत्या

आगजनी के पीड़ित शेख हातिम के पत्नी शहनाज खातून ने बताया कि घर में वे अपने बच्चों के साथ रहती हैं और उनके पति मुंबई में काम करते हैं और वे फिलहाल वहीं हैं. आगजनी में उनके घर का खाने-पीने के समान के साथ एक बकरी भी जिंदा जल गई. उन्होंने इस घटना के बाद अपने आप को असहाय बताते हुए सरकारी मदद की गुहार लगाई है. इधर सूचना पाकर भाकपा माले नेता शेख मोकिम ने पीड़ित परिवार से मिलने घटनास्थल पर पहुंचें और पीड़ित परिवार के लिए आपदा राहत कोष के तहत मुआवजा देने की मांग की.

Intro:बिजली के शॉट सर्किट से घर में लगी आग, बेघर हुआ परिवार

बगोदर/गिरिडीह


Body:बगोदर/गिरिडीहः बगोदर - सरिया अनुमंडल के बगोदर थाना क्षेत्र के जरमुन्ने गांव में बिजली के शॉट सर्किट से एक खपरैल मकान में मंगलवार की सुबह आग लग गई. स्थानीय लोगों के प्रयास से जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक हजारों रूपए की संपत्ति सहित घर जलकर राख हो गया. आगजनी की शिकार शेख हातिम के परिजन हुए. हालांकि वे मुंबई में है. उसकी पत्नी शहनाज खातून ने बताई की एक मात्र खपरैल मकान में वह अपनी बच्चों के साथ रहती है. उसी मकान में खाने- पीने का समान सहित बकरी को भी रखते थे. इस घटना में धान, चावल, कपड़े सहित एक बकरी भी जिंदा जल गई. बताया कि घटना के बाद उसका परिवार बेघर हो गया. इधर भाकपा माले नेता शेख मोकिम ने पीड़िता परिजनों को आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग की है.


Conclusion:शहनाज खातुन, आगजनी पीड़िता

शेख मोकिम, माले नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.