गिरिडीहः जिले के बगोदर-सरिया अनुमंडल के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरमुन्ने गांव में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई. जिससे घर सहित उसमें रखा सारा समान जलकर राख हो गया.
जानकारी के अनुसार बगोदर थाना क्षेत्र के जरमुन्ने गांव निवासी शेख हातिम के घर में मंगलवार सुबह अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई. खपरैल मकान होने के कारण आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते पूरे घर को अपने कब्जे में ले लिया. आसपास के लोग जबतक आग पर काबू पाते घर समेत घर में रखा पूरा समान जलकर खाक हो गया.
इसे भी पढ़ें- गोपाल सिंह हत्याकांड मामले में एक और अभियुक्त गिरफ्तार, सुपारी लेकर बिहार से आकर की थी हत्या
आगजनी के पीड़ित शेख हातिम के पत्नी शहनाज खातून ने बताया कि घर में वे अपने बच्चों के साथ रहती हैं और उनके पति मुंबई में काम करते हैं और वे फिलहाल वहीं हैं. आगजनी में उनके घर का खाने-पीने के समान के साथ एक बकरी भी जिंदा जल गई. उन्होंने इस घटना के बाद अपने आप को असहाय बताते हुए सरकारी मदद की गुहार लगाई है. इधर सूचना पाकर भाकपा माले नेता शेख मोकिम ने पीड़ित परिवार से मिलने घटनास्थल पर पहुंचें और पीड़ित परिवार के लिए आपदा राहत कोष के तहत मुआवजा देने की मांग की.