गिरिडीहः प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत जिले के करहरबारी किफायती आवास परियोजना नगर निगम में बने पक्के मकानों के आवंटन और ऋण को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान गिरिडीह डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर नगर विकास विभाग के डायरेक्टर विजया जाधव, उप नगर आयुक्त रोहित कुमार, उप महापौर प्रकाश सेठ समेत सभी वार्डों के पार्षद उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में PM आवास योजना में धांधली, सोशल ऑडिट टीम ने किया खुलासा
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन्होंने घर को बुक किया था उन्हें आवास आवंटित किया गया. आवास आवंटन की प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से की गई. जबकि लोन के लिए प्रक्रिया भी शुरू की. इस दौरान लाभुकों को किस्त की जानकारी दी गयी. मौके पर विजया जाधव ने बताया कि बहुत सारे लाभुक वैसे हैं जो एक मुश्त किस्त नहीं दे पाएंगे. उन लोगों के लिए बैंको की भूमिका काफी अहम रहेगी. वैसे लाभुकों के लिए बैंक सरल दर पर लोन उपलब्ध कराएंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों को मात्र 3.74 लाख रुपये में पक्का मकान उपलब्ध कराया गया.