ETV Bharat / state

गिरिडीह में अक्षत वितरण के दौरान हमले से हिंदू संगठनों में आक्रोश, प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

Hindu organizations angry in Giridih. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निमंत्रण पत्र और पूजित अक्षत का वितरण करने जा रहे हिन्दू संगठन के लोगों पर हमले से गिरिडीह के लोगों में नाराजगी है. लोगों ने मामले में प्रशासन से हमलावरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-January-2024/jhgir04akroshpkgjh10006_13012024194130_1301f_1705155090_813.jpg
Hindu organizations Angry In Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 13, 2024, 9:24 PM IST

गिरिडीह में हमले के विरोध में बैठक करते हिंदूवादी संगठनों के लोग.

गिरिडीहः राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र वितरण के दौरान धनवार थाना क्षेत्र के करगाली खूर्द पंचायत के जठहा गांव में राम भक्तों पर हमला हुआ था. असामाजिक तत्वों की इस करतूत के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और मामले को शांत करने में जुटी है. वहीं दूसरी तरफ इस घटना से आहत हिन्दू संगठनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

धनवार के हनुमान मंदिर परिसर में हिंदू संगठनों ने की बैठकः शुक्रवार को हुई इस घटना के विरोध में शनिवार को धनवार के करगाली स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में हिन्दू संगठनों और भाजपा नेताओं ने बैठक की. बैठक में शुक्रवार की घटना पर नाराजगी जाहिर की गई. यहां उपस्थिति प्रमुख लोगों के साथ-साथ मौजूद लोगों ने एक शब्द में कहा कि हमलावर जो कोई भी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. बैठक में बजरंग दल के राजेश यादव, प्रदीप योगी, कन्हैया पंडा, जिप सदस्य सुबोध राय, उदय सिंह, भाजपा नेता सुनील अग्रवाल, बसंत भोक्ता, आरएसएस प्रचारक ओमप्रकाश वर्मा समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान धनवार थाना प्रभारी पीकू प्रसाद भी पहुंचे. जहां मौजूद लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग रखी.

एसडीएम और एसडीपीओ को सौंपा गया ज्ञापनः बैठक के बाद धनवार एसडीएम और एसडीपीओ को हिंदू संगठनों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया कि अक्षत और निमंत्रण पत्र वितरण करने जा रहे हिंदू संगठन के सदस्यों के साथ मारपीट करनेवाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाया जाता है तो धनवार के करगाली खुर्द गांव में हनुमान चालीसा पाठ करने के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी.

गिरिडीह एसपी ने घटना की जांच कर कार्रवाई का दिया निर्देशः इधर, मामले में पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा. यहां बता दें कि शुक्रवार की इस घटना के बाद गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पुलिस पदाधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है.

मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कीः वहीं मामले में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने मामले में गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक शर्मा से बात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है. शनिवार को क्षेत्र में विभिन्न योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि सभी को अपने धर्म के प्रति आस्था है. अभी अयोध्या में श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है. इसके लिए निमंत्रण पत्र के साथ घर-घर अक्षत बांटा जा रहा है. ऐसे में जुलूस पर हमला करना ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें-

अक्षत वितरण के लिए निकले जुलूस को रोकने पर विवाद, स्थिति सामान्य करने में जुटी पुलिस

गिरिडीह में भिड़े दो पक्ष, जमकर रोड़ेबाजी, पुलिस ने संभाला

गिरिडीह में फायरिंग, अपराधियों ने बस के मालिक को मारी गोली, हालत गंभीर

गिरिडीह में हमले के विरोध में बैठक करते हिंदूवादी संगठनों के लोग.

गिरिडीहः राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र वितरण के दौरान धनवार थाना क्षेत्र के करगाली खूर्द पंचायत के जठहा गांव में राम भक्तों पर हमला हुआ था. असामाजिक तत्वों की इस करतूत के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और मामले को शांत करने में जुटी है. वहीं दूसरी तरफ इस घटना से आहत हिन्दू संगठनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

धनवार के हनुमान मंदिर परिसर में हिंदू संगठनों ने की बैठकः शुक्रवार को हुई इस घटना के विरोध में शनिवार को धनवार के करगाली स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में हिन्दू संगठनों और भाजपा नेताओं ने बैठक की. बैठक में शुक्रवार की घटना पर नाराजगी जाहिर की गई. यहां उपस्थिति प्रमुख लोगों के साथ-साथ मौजूद लोगों ने एक शब्द में कहा कि हमलावर जो कोई भी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. बैठक में बजरंग दल के राजेश यादव, प्रदीप योगी, कन्हैया पंडा, जिप सदस्य सुबोध राय, उदय सिंह, भाजपा नेता सुनील अग्रवाल, बसंत भोक्ता, आरएसएस प्रचारक ओमप्रकाश वर्मा समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान धनवार थाना प्रभारी पीकू प्रसाद भी पहुंचे. जहां मौजूद लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग रखी.

एसडीएम और एसडीपीओ को सौंपा गया ज्ञापनः बैठक के बाद धनवार एसडीएम और एसडीपीओ को हिंदू संगठनों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया कि अक्षत और निमंत्रण पत्र वितरण करने जा रहे हिंदू संगठन के सदस्यों के साथ मारपीट करनेवाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाया जाता है तो धनवार के करगाली खुर्द गांव में हनुमान चालीसा पाठ करने के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी.

गिरिडीह एसपी ने घटना की जांच कर कार्रवाई का दिया निर्देशः इधर, मामले में पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा. यहां बता दें कि शुक्रवार की इस घटना के बाद गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पुलिस पदाधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है.

मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कीः वहीं मामले में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने मामले में गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक शर्मा से बात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है. शनिवार को क्षेत्र में विभिन्न योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि सभी को अपने धर्म के प्रति आस्था है. अभी अयोध्या में श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है. इसके लिए निमंत्रण पत्र के साथ घर-घर अक्षत बांटा जा रहा है. ऐसे में जुलूस पर हमला करना ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें-

अक्षत वितरण के लिए निकले जुलूस को रोकने पर विवाद, स्थिति सामान्य करने में जुटी पुलिस

गिरिडीह में भिड़े दो पक्ष, जमकर रोड़ेबाजी, पुलिस ने संभाला

गिरिडीह में फायरिंग, अपराधियों ने बस के मालिक को मारी गोली, हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.