गिरिडीह: झारखंड कॉलेज डुमरी में बीए सेमेस्टर टू के फॉर्म ऑनलाइन निजी व्यक्तियों द्वारा किये जाने और ऑनलाइन में छात्रों से अधिक शुल्क लेने के विरोध में छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में हंगामा किया. बाद में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने कॉलेज परिसर में फॉर्म को ऑनलाइन नहीं करवाने की बात पर हंगामा शांत हुआ.
कॉलेज पहुंचे छात्र-छात्राओं का कहना था कि विश्वविद्यालय में फॉर्म को भरने के लिए 650 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है जो कि हम सभी दे रहे हैं. इसके बाबजूद हम लोगों से फॉर्म को ऑनलाइन करने के नाम पर मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है. कॉलेज परिसर के बाहर किसी भी साइबर कैफे से अगर फॉर्म को ऑनलाइन किया जाता है तो वहां हमें मात्र 50 रुपये ही देने पड़ते हैं
इसके ठीक उल्टा कॉलेज परिसर में कॉलेज प्रशासन के आदेश पर कॉलेज के एक कर्मी के परिवार के दो सदस्यों द्वारा कॉलेज में सेमेस्टर टू का फॉर्म भरने वाले छात्र-छात्राओं से 150 रुपये वसूले जा रहे हैं जोकि बाजार में लिए जा रहे शुल्क से दो गुना ज्यादा है.
यह भी पढ़ेंः जमशेदपुरः असामाजिक तत्वों ने ऑटो में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
छात्र-छात्राओं का कहना था कि कोरोना के इस युग में जहां कॉलेज प्रशासन हम लोगों का फ्री माफ करने के बारे में कुछ भी नही सोचने की बात कहता है वहीं निजी रूप से कॉलेज कैंपस में लोगों को फॉर्म ऑनलाइन करने और मनमाना शुल्क लिया जाता है.
छात्र-छात्राओं के हंगामे के बाद कॉलेज परिसर में छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी के बीच हुई बैठक में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य द्वारा कॉलेज कैंपस में ऑनलाइन प्रक्रिया को हटाने और छात्र-छात्राओं को अपने मर्जी से कहीं से भी फॉर्म ऑनलाइन करवाने के आश्वासन के बाद छात्र घर लौट गये.