गिरिडीह: जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर से देखने को मिला है. इस बार तेज रफ्तार से जा रही एक स्कार्पियो ने दो मवेशियों को धक्का मार दिया और पलट गई. इस हादसे में वाहन पर सवार चार लोग घायल भी हो गए हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से वाहन से बाहर निकाल कर सदर अस्पताल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: Giridih News: मनरेगा में गड़बड़ी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, मुखिया ने कहा- झूठा आरोप लगा रहे हैं विरोधी
यह घटना गिरिडीह देवघर पथ के सोनबाद के पास रविवार को घटी है. इस घटना से सड़क पर जा रहे कई लोग बाल बाल बचे हैं. जानकारी के अनुसार, गिरिडीह शहर से एक परिवार स्कार्पियों पर सवार होकर खंडोली जलाशय घूमने जा रहा था. वाहन को चालक काफी रफ्तार से चला रहा था. सोनबाद के पास वाहन पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी दो मवेशियों में टकरा गई. मवेशियों को धक्का मारते हुए स्कार्पियो खुद भी पलट गई. इस दौरान अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बाद में मामले की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में लिया है.
स्कार्पियो में सवार लोगों का आई मामूली चोटें: वहीं घटना के बारे में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एक स्कार्पियो बहुत ही तेज रफ्तार से आ रही थी. सड़क के पास ही कुछ मवेशी थे, जिसे स्कार्पियो ने धक्का मार दिया, फिर स्कार्पियो भी पलट गई. उन्होंने बताया कि हादसे के समय स्कार्पियो में चार लोग सवार थे. सभी को मामूली चोटें आई हैं. इसके अलावा इस हादसे में और कोई नुकसान नहीं हुआ है.