ETV Bharat / state

खदेड़ने पहुंचे ग्रामीणों पर हाथियों का फूटा गुस्सा, एक मजदूर की कुचलकर ले ली जान - etv news

Elephants killed laborer in Giridih. गिरिडीह के बगोदर में हाथियों के झुंड ने एक मजदूर को कुचल कर मार डाला. घटना के बाद लोगों में गुस्सा है. सभी वन विभाग को इसके लिए दोषी ठहरा रहे हैं.

Elephants killed laborer in Giridih
Elephants killed laborer in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2023, 10:50 PM IST

हाथियों के झुंड ने मजदूर को कुचल कर मार डाला

गिरिडीह: जिले के बगोदर-सरिया अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. हाथी लगातार इलाके में तबाही मचा रहे हैं. बुधवार की रात हाथियों का झुंड सरिया थाना क्षेत्र में घुसा ही था कि ग्रामीणों की नजर हाथियों के झुंड पर पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों ने हाथियों को भगाने का प्रयास किया. इसी बीच हाथियों का झुंड ग्रामीणों को खदेड़ने लगा. इस बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान हाथियों ने एक युवक को पकड़ लिया. हाथियों ने उसे कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

मृतक का नाम अमन चौधरी है और वह बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला था. बताया जाता है कि वह सरिया में रहकर मजदूरी करता था. यह घटना सरिया थानां के छत्रबाद की है. घटना के बाद आजसू नेता सह जिप सदस्य अनुप पांडे मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना को दुखद बताया है. उन्होंने घटना के लिए वन विभाग को जिम्मेदार ठहराया है.

मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग: बताया जाता है कि जंगली हाथियों का झुंड लगातार इलाके में पहुंच रहा है और खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर रहा है. लेकिन वन विभाग ने हाथियों को क्षेत्र से भगाने के लिए कोई गंभीर पहल नहीं की. नतीजा यह हुआ कि आज हाथियों ने एक युवक को कुचल कर मार डाला. अनुप पांडे ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही एक्सपर्ट टीम को बुलाकर हाथियों को इलाके से भगाने की मांग की गई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है कि झुंड में 29 हाथी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: गिरिडीह में जंगली हाथियों का उत्पात, केला बगान सहित स्ट्रॉबेरी, मटर, आलु और धान की फसलों को रौंदा

यह भी पढ़ें: खूंटी में जंगली हाथियों का झुंड, तमाड़ फॉरेस्ट रेंज में कर रहे विचरण, फसल की सुरक्षा को लेकर बढ़ी ग्रामीणों की चिंता

यह भी पढ़ें: लातेहार में जंगली हाथियों का आतंक, देर रात तक डर के साए में रहे ग्रामीण

हाथियों के झुंड ने मजदूर को कुचल कर मार डाला

गिरिडीह: जिले के बगोदर-सरिया अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. हाथी लगातार इलाके में तबाही मचा रहे हैं. बुधवार की रात हाथियों का झुंड सरिया थाना क्षेत्र में घुसा ही था कि ग्रामीणों की नजर हाथियों के झुंड पर पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों ने हाथियों को भगाने का प्रयास किया. इसी बीच हाथियों का झुंड ग्रामीणों को खदेड़ने लगा. इस बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान हाथियों ने एक युवक को पकड़ लिया. हाथियों ने उसे कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

मृतक का नाम अमन चौधरी है और वह बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला था. बताया जाता है कि वह सरिया में रहकर मजदूरी करता था. यह घटना सरिया थानां के छत्रबाद की है. घटना के बाद आजसू नेता सह जिप सदस्य अनुप पांडे मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना को दुखद बताया है. उन्होंने घटना के लिए वन विभाग को जिम्मेदार ठहराया है.

मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग: बताया जाता है कि जंगली हाथियों का झुंड लगातार इलाके में पहुंच रहा है और खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर रहा है. लेकिन वन विभाग ने हाथियों को क्षेत्र से भगाने के लिए कोई गंभीर पहल नहीं की. नतीजा यह हुआ कि आज हाथियों ने एक युवक को कुचल कर मार डाला. अनुप पांडे ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही एक्सपर्ट टीम को बुलाकर हाथियों को इलाके से भगाने की मांग की गई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है कि झुंड में 29 हाथी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: गिरिडीह में जंगली हाथियों का उत्पात, केला बगान सहित स्ट्रॉबेरी, मटर, आलु और धान की फसलों को रौंदा

यह भी पढ़ें: खूंटी में जंगली हाथियों का झुंड, तमाड़ फॉरेस्ट रेंज में कर रहे विचरण, फसल की सुरक्षा को लेकर बढ़ी ग्रामीणों की चिंता

यह भी पढ़ें: लातेहार में जंगली हाथियों का आतंक, देर रात तक डर के साए में रहे ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.