ETV Bharat / state

गिरिडीह में रोक के बावजूद क्षतिग्रस्त पुल से गुजर रहे भारी वाहन, प्रशासन मौन

गिरिडीह के बेरमो पथ पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इस पथ में दो पुल क्षतिग्रस्त है, जिसपर भारी वाहनों का परिचालन भी प्रतिबंधित है. इसके बावजूद भारी वाहनों का परिचालन बदस्तूर जारी है. सड़क जर्जर होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

heavy-vehicles-passing-through-damaged-bridge-in-giridih
जर्जर सड़क
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 5:23 PM IST

गिरिडीह: डुमरी-बेरमो सड़क पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. भारी मालवाहक और सवारी गाड़ियों के परिचालन से सड़क जर्जर हो गई है. इस पथ में अवस्थित दो पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके बाद से इस पथ से भारी वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. इसके बावजूद कानून की धज्जियां उड़ाते हुए भारी वाहनों का परिचालन निरंतर जारी है.

देखें पूरी खबर


प्रशासन ने अब तक नहीं उठाए कोई ठोस कदम
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण इस तरह भारी वाहनों का परिचालन हो रहा है. बीजेपी नेता प्रशांत जायसवाल ने कहा कि सड़क की हालत पिछले एक साल से खराब है, पुल के क्षतिग्रस्त हुए भी 8-10 महीने बीत गए हैं, लेकिन इस दिशा में प्रशासन के ओर से ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि डायवर्सन बनाने का काम भी काफी धीमी गति से चल रही है.

इसे भी पढे़ं: देवघर: मत्स्य विभाग की घोर लापरवाही, लाखों की लागत से बनी हैचरी हो रही कबाड़

डायवर्सन की ढलाई पूरी
डुमरी-बेरमो पथ बोकारो पथ प्रमंडल के अधीन आता है. यह पथ पिछले डेढ़ सालों से बदहाल है. दो पुल का क्षतिग्रस्त होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद डायवर्सन बनाने में भी काफी देरी की गई. अभी डायवर्सन की ढलाई हुई है, लेकिन पथ कंप्लीट नहीं किया गया है.

गिरिडीह: डुमरी-बेरमो सड़क पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. भारी मालवाहक और सवारी गाड़ियों के परिचालन से सड़क जर्जर हो गई है. इस पथ में अवस्थित दो पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके बाद से इस पथ से भारी वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. इसके बावजूद कानून की धज्जियां उड़ाते हुए भारी वाहनों का परिचालन निरंतर जारी है.

देखें पूरी खबर


प्रशासन ने अब तक नहीं उठाए कोई ठोस कदम
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण इस तरह भारी वाहनों का परिचालन हो रहा है. बीजेपी नेता प्रशांत जायसवाल ने कहा कि सड़क की हालत पिछले एक साल से खराब है, पुल के क्षतिग्रस्त हुए भी 8-10 महीने बीत गए हैं, लेकिन इस दिशा में प्रशासन के ओर से ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि डायवर्सन बनाने का काम भी काफी धीमी गति से चल रही है.

इसे भी पढे़ं: देवघर: मत्स्य विभाग की घोर लापरवाही, लाखों की लागत से बनी हैचरी हो रही कबाड़

डायवर्सन की ढलाई पूरी
डुमरी-बेरमो पथ बोकारो पथ प्रमंडल के अधीन आता है. यह पथ पिछले डेढ़ सालों से बदहाल है. दो पुल का क्षतिग्रस्त होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद डायवर्सन बनाने में भी काफी देरी की गई. अभी डायवर्सन की ढलाई हुई है, लेकिन पथ कंप्लीट नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.