ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना ने बोला केंद्र पर हमला, कहा- चौपट हुई अर्थव्यवस्था, बेटियां भी सुरक्षित नहीं - गिरिडीह में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना ने केंद्र सरकार निशाना साधा

झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है, भाजपा के शासन में बेटियां सुरक्षित नहीं है और केंद्र सिर्फ भाषण दे रहा है. वहीं गिरिडीह में चिकित्सक की कमी को दूर करने का भरोसा भी दिया.

Health Minister Banna targeted central goverment in giridih
Health Minister Banna targeted central goverment in giridih
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 3:19 PM IST

गिरिडीह: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. मंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है, बेरोजगारी बढ़ रही है. नया कृषि कानून लाकर किसानों का शोषण किया जा रहा है. जनता मोदी सरकार से त्रस्त है और केंद्र के मंत्री सिर्फ भाषण देने में जुटे हैं. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि एक ओर सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. दूसरी तरफ भाजपा शासित प्रदेशों में बेटियों पर जुल्म ढाया जा रहा है. भाजपा के विधायक सेंगर ही गंभीर आरोपों से घिरे रहे और सरकार मूकदर्शक बनी रही.

देखें पूरी खबर
बेहतर हो रही है राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हेमंत सरकार के क्रियाशील होने के बाद से ही राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर होने लगी है, रिम्स की व्यवस्था में भी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार लोगों को बेहतर सुविधा देने पर लगातार काम कर रही है. यहां पर भी मंत्री ने पूर्व की भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नेताओं और ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए पिछली सरकार ने काम किए थे. जब डबल इंजन की सरकार थी राज्य में आरटीपीसीआर की मशीनें नहीं थीं. उनकी गठबंधन की सरकार जब राज्य में आई, तो सात जगहों पर आरटीपीसीआर का लैब स्थापित किया.

इसे भी पढ़ें- टाटानगर स्टेशन पर ठहरेंगी अब ये दो ट्रेन, जानें DETAIL

कमी के बावजूद चिकित्सक की होगी व्यवस्था

मंत्री ने गिरिडीह में चिकित्सक की कमी और रात में मेडिकल शॉप के बंद रहने की समस्या का निदान निकालने का भी भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि चिकित्सक की कमी पूरे राज्य में है. इसके बावजूद गिरिडीह में चिकित्सक की व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया जाएगा. वहीं रात में मेडिकल दुकान खुले इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गया है. इसके लिए जिले के डीसी को दिशा-निर्देश दिया गया है.

ये लोग रहे मौजूद

इससे पहले मंत्री से जेएमएम विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा के अलावा अजय सिन्हा मंटू, सतीश केडिया भी मौजूद रहे.

गिरिडीह: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. मंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है, बेरोजगारी बढ़ रही है. नया कृषि कानून लाकर किसानों का शोषण किया जा रहा है. जनता मोदी सरकार से त्रस्त है और केंद्र के मंत्री सिर्फ भाषण देने में जुटे हैं. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि एक ओर सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. दूसरी तरफ भाजपा शासित प्रदेशों में बेटियों पर जुल्म ढाया जा रहा है. भाजपा के विधायक सेंगर ही गंभीर आरोपों से घिरे रहे और सरकार मूकदर्शक बनी रही.

देखें पूरी खबर
बेहतर हो रही है राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हेमंत सरकार के क्रियाशील होने के बाद से ही राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर होने लगी है, रिम्स की व्यवस्था में भी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार लोगों को बेहतर सुविधा देने पर लगातार काम कर रही है. यहां पर भी मंत्री ने पूर्व की भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नेताओं और ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए पिछली सरकार ने काम किए थे. जब डबल इंजन की सरकार थी राज्य में आरटीपीसीआर की मशीनें नहीं थीं. उनकी गठबंधन की सरकार जब राज्य में आई, तो सात जगहों पर आरटीपीसीआर का लैब स्थापित किया.

इसे भी पढ़ें- टाटानगर स्टेशन पर ठहरेंगी अब ये दो ट्रेन, जानें DETAIL

कमी के बावजूद चिकित्सक की होगी व्यवस्था

मंत्री ने गिरिडीह में चिकित्सक की कमी और रात में मेडिकल शॉप के बंद रहने की समस्या का निदान निकालने का भी भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि चिकित्सक की कमी पूरे राज्य में है. इसके बावजूद गिरिडीह में चिकित्सक की व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया जाएगा. वहीं रात में मेडिकल दुकान खुले इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गया है. इसके लिए जिले के डीसी को दिशा-निर्देश दिया गया है.

ये लोग रहे मौजूद

इससे पहले मंत्री से जेएमएम विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा के अलावा अजय सिन्हा मंटू, सतीश केडिया भी मौजूद रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.