गिरिडीह: साइबर अपराधी की तलाश में गुजरात पुलिस की टीम गिरिडीह के बेंगाबाद पहुंची है. इस दौरान अहमदाबाद शहर के बापू नगर थाना की पुलिस ने बेंगाबाद पुलिस की मदद से साइबर अपराधी की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की.
गुजरात निवासी एक शख्स के खाते से उड़ाए एक लाख रुपएः स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के बापू नगर थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स ने साइबर फ्रॉड मामले में बापूनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामला एक लाख रुपए के साइबर फ्रॉड से जुड़ा हुआ है. जब गुजरात पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो साइबर अपराधियों के तार गिरिडीह के बेंगाबाद से जुड़े मिले. जिसके बाद गुजरात पुलिस साइबर अपराधी की तलाश में बेंगाबाद पहुंची हैं.
आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाएगी गुजरात पुलिसः इस संबंध में गुजरात पुलिस के पदाधिकारी डीडी प्रजापति ने बताया कि बापू नगर थाना क्षेत्र के एक शख्स से बेंगाबाद के साइबर अपराधियों द्वारा एक लाख रुपए की ठगी की गई है. मामले की शिकायत भुक्तभोगी द्वारा थाने में की गई है. गुजरात पुलिस के पदाधिकारी ने बताया कि सत्यापन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर गुजरात पुलिस अपने साथ ले जाएगी. मामले को लेकर कई लोगों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
कई संदिग्ध लोगों से गुजरात पुलिस ने की पूछताछः बताया जाता है कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महेशमुंडा निवासी गौतम कुमार राम के इंडसइंड बैंक के खाते में गांडेय के मरगोडीह निवासी जितेंद्र मंडल के द्वारा नौ हजार रुपए ट्रांसफर किया गया है.हालांकि गौतम के खाते में पैसे आने के बाद बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा गौतम के खाते को फ्रीज कर दिया गया है. वहीं खाताधारक ने भी इस बात की सूचना आवेदन देकर बेंगाबाद थाना की पुलिस को दे चुके हैं. गुजरात पुलिस के बेंगाबाद पहुंचने पर पुलिस टीम गौतम से इस संबंध में विशेष पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.