गिरिडीहः शहर में पढ़ाई की तैयारी करनेवाली पांच छात्राएं शुक्रवार को पैदल ही हजारीबाग की ओर निकल पड़ी. इस बीच लड़कियों पर यातायात थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह के साथ-साथ नगर निगम के डिप्टी मेयर प्रकाश राम की नजर पड़ गयी. दोनों ने पहल की और लड़कियों से बात की गयी.
बातचीत के क्रम में लड़कियों ने बताया कि वे सभी हजारीबाग जिले के अलग-अलग स्थानों की रहनेवाली है. गिरिडीह में एक किराए के मकान में रहती है माहौल को देखते हुवे वे सभी अपना-अपना घर जाने के लिए घरवालों से बात की. सुबह में उनके घर के सदस्यों ने बताया कि वे निजी वाहन से आ रहे हैं. काफी देर तक जब घरवाले नहीं पहुंचे तो पांचों पैदल ही शहर से निकल गयी. उन्हें यह उम्मीद थी की रास्ते में घरवाले मिल जायेंगे.
सौंपा गया परिजनों को
लड़कियों से बात करने के बाद यातायात प्रभारी ने एक लड़की के भाई से संपर्क किया और उन्हें निजी वाहन से गिरिडीह बुलाया गया. शाम में लड़की के परिजन पहुंचे तो सभी लड़कियों को उनके घर भेजा गया.