ETV Bharat / state

वज्रपात से छात्रा की मौत, गांव में छाया मातम - झारखंड न्यूज

गिरिडीह के सिकरुडीह गांव में वज्रपात के चपेट में आने से एक आठ वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. यह घटना छात्रा के स्कूल से लौटने के दौरान हुई. इस मामले को लेकर ग्रामीण परिजन को मुआवज देने की मांग कर रहे हैं.

वज्रपात से छात्रा की मौत
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 8:30 AM IST

गिरिडीह/जमुआ: जिले के देवरी थाना क्षेत्र के सिकरुडीह गांव में वज्रपात की घटना हुई. इस घटना में आठ वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. हादसे के बाद से गांव में मातम का पसरा है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, सिकरुडीह गांव निवासी सुखदेव विश्वकर्मा की बेटी कोमल कुमारी बेलाटांड़ स्थित सोनोत क्रूस बालिका मध्य विद्यालय में दूसरी कक्षा में पढ़ती थी. मंगलवार की दोपहर स्कूल से छुट्टी मिलने के बाद गांव के अन्य बच्चों के साथ वह वापस अपने घर लौट रही थी. इसी क्रम में वह वज्रपात की चपेट में आकर गिर पड़ी. इसके बाद परिजनों ने उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गांव में मातम
इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर मुखिया चंपा देवी बच्ची के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी, साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

गिरिडीह/जमुआ: जिले के देवरी थाना क्षेत्र के सिकरुडीह गांव में वज्रपात की घटना हुई. इस घटना में आठ वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. हादसे के बाद से गांव में मातम का पसरा है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, सिकरुडीह गांव निवासी सुखदेव विश्वकर्मा की बेटी कोमल कुमारी बेलाटांड़ स्थित सोनोत क्रूस बालिका मध्य विद्यालय में दूसरी कक्षा में पढ़ती थी. मंगलवार की दोपहर स्कूल से छुट्टी मिलने के बाद गांव के अन्य बच्चों के साथ वह वापस अपने घर लौट रही थी. इसी क्रम में वह वज्रपात की चपेट में आकर गिर पड़ी. इसके बाद परिजनों ने उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गांव में मातम
इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर मुखिया चंपा देवी बच्ची के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी, साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

Intro:गिरिडीह/जमुआ।
देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरुडीह गांव में हुई वज्रपात की घटना में आठ वर्षीय छात्रा की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की दोपहर ढाई बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है सिकरुडीह गांव निवासी सुखदेव विश्वकर्मा की पुत्री कोमल कुमारी बेलाटांड़ स्थित सोनोत क्रूस बालिका मध्य विद्यालय में दूसरी कक्षा में अध्यनरत थी. मंगलवार की दोपहर स्कुल में छुट्टी मिलने के बाद गांव के अन्य बच्चों के साथ वापस अपने घर लौट रही थी. इसी क्रम में गांव स्थित बुढ़वाआहर के पास हुई वज्रपात के चपेट में आकर अचेत होकर गिर पड़ी. कोमल के गिर जाने के बाद बच्चों द्वारा शोर मचाया गया. इस दौरान खेत में काम रहे गांव के ग्रामीणों द्वारा उक्त बच्ची को घर पहुंचाया. इसके बाद परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए बेलाटांड़ स्थित अस्पताल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. Body:गांव में मातम
इधर वज्रपात से छात्रा की मौत की घटना से गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना की सुचना पाकर कमल क्लब के प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण दास, मुखिया चंपा देवी, साहू समाज के प्रखंड अध्यक्ष छोटू साव मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधाया. कमल क्लब के प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण दास ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. Conclusion:कोमल के पिता प्रत्येक दिन के भाति मंगलवार को भी उसे स्कुल से वापस लाने बाइक से स्कूल गए थे. लेकिन कोमल ने स्कूल के सहपाठियों के साथ जाने की बात कहकर बाइक से जाने से मना कर दिया. इसके बाद वह अपने सहपाठी अभिषेक कुमार, प्रिंश विश्वकर्मा, मंजली कुमारी व किरण कुमारी के साथ वापस लौट रही थी. जिसमें कोमल सबसे आगे चल रही थी. वहीं अन्य बच्चे उससे लगभग 50 मीटर पीछे आ रहे थे. इसी क्रम में बुढ़वाआहर के पास अचानक हुई वज्रपात की चपेट में आकर कोमल अचेत होकर गिर पड़ी. वहीं अन्य बच्चे बाल बाल बच गए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.