ETV Bharat / state

सीमा देसाई महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में गिरिडीह की बेटी का चयन, देश के लिए खेलना चाहती है श्रेयांशी - Seema Desai Women's Cricket Tournament 2020 -21

गिरिडीह में क्रिकेट पिच पर जादु बिखेरती बेटी श्रेयांशी अब झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित सीमा देसाई महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2020-21 में अपना जलवा बिखेरेंगी. उनका चयन अंडर-19 महिला खिलाड़ी के येलो टीम में हुआ है. 5 फरवरी को श्रेयांशी जमशेदपुर के लिए रवाना होगी.

giridihs-shreyanshi-selected-in-under-19-womens-player
सीमा देसाई महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रेयांशी का हुआ चयन
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 2:41 PM IST

गिरिडीह: कोयले के खदानों के बीच पली बढ़ी श्रेयांशी अब बल्ले से ही करिश्मा दिखा रही है. गिरिडीह जिले के बनियाडीह की रहने वाली श्रेयांशी लगातार अपने खेल से अपने माता पिता के साथ जिला का नाम रौशन कर रही है. चार बार नेशनल खेल चुकी श्रेयांशी इस बार झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित सीमा देसाई महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2020-21 भी खेलेगी. श्रेयांशी का चयन येलो टीम में हुआ है. अंडर 19 महिला खिलाड़ी श्रेयांशी को 6 फरवरी को जमशेदपुर के राजहंस होटल में अपनी कोच सुनीता लोधा को रिपोर्ट करना है. 5 फरवरी को श्रेयांशी जमशेदपुर के लिए रवाना होगी.

पूरी खबर देखिए

ये भी पढ़ें- खेल के मैदान में मंत्री ने लगाये चौके-छक्के, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

लोगों में खुशी
अपने बल्ले से मैदान में जादू दिखाने वाले श्रेयांशी के पिता विजय कुमार कैंटीन चलाते हैं और साथ में फोटो स्टेट की एक दुकान है. अभी लॉकडाउन के बाद से उनके कैंटीन का काम प्रभावित हुआ है. इसके बाद भी वे अपनी बेटी की सफलता से काफी खुश हैं. पिता का भी सपना है कि बेटी देश के लिए खेले और क्षेत्र का नाम रौशन करे.

giridihs-shreyanshi-selected-in-under-19-womens-player
माता पिता के साथ श्रेयांशी

इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करने की चाह
श्रेयांशी बताती है कि उसे बचपन से ही क्रिकेट का शौक है. हर दिन वह पांच घंटे तक फील्ड में मेहनत करती है. उसका सपना इंडिया ए टीम में जगह बनाने का है. श्रेयांशी कहती है यहां पर नेट की व्यवस्था नहीं है इसके बावजूद वह मेहनत करना नहीं छोड़ेगी. कहा कि वह किसी तरह देश का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगी.

giridihs-shreyanshi-selected-in-under-19-womens-player
श्रेयांशी
giridihs-shreyanshi-selected-in-under-19-womens-player
टीम

गिरिडीह: कोयले के खदानों के बीच पली बढ़ी श्रेयांशी अब बल्ले से ही करिश्मा दिखा रही है. गिरिडीह जिले के बनियाडीह की रहने वाली श्रेयांशी लगातार अपने खेल से अपने माता पिता के साथ जिला का नाम रौशन कर रही है. चार बार नेशनल खेल चुकी श्रेयांशी इस बार झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित सीमा देसाई महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2020-21 भी खेलेगी. श्रेयांशी का चयन येलो टीम में हुआ है. अंडर 19 महिला खिलाड़ी श्रेयांशी को 6 फरवरी को जमशेदपुर के राजहंस होटल में अपनी कोच सुनीता लोधा को रिपोर्ट करना है. 5 फरवरी को श्रेयांशी जमशेदपुर के लिए रवाना होगी.

पूरी खबर देखिए

ये भी पढ़ें- खेल के मैदान में मंत्री ने लगाये चौके-छक्के, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

लोगों में खुशी
अपने बल्ले से मैदान में जादू दिखाने वाले श्रेयांशी के पिता विजय कुमार कैंटीन चलाते हैं और साथ में फोटो स्टेट की एक दुकान है. अभी लॉकडाउन के बाद से उनके कैंटीन का काम प्रभावित हुआ है. इसके बाद भी वे अपनी बेटी की सफलता से काफी खुश हैं. पिता का भी सपना है कि बेटी देश के लिए खेले और क्षेत्र का नाम रौशन करे.

giridihs-shreyanshi-selected-in-under-19-womens-player
माता पिता के साथ श्रेयांशी

इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करने की चाह
श्रेयांशी बताती है कि उसे बचपन से ही क्रिकेट का शौक है. हर दिन वह पांच घंटे तक फील्ड में मेहनत करती है. उसका सपना इंडिया ए टीम में जगह बनाने का है. श्रेयांशी कहती है यहां पर नेट की व्यवस्था नहीं है इसके बावजूद वह मेहनत करना नहीं छोड़ेगी. कहा कि वह किसी तरह देश का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगी.

giridihs-shreyanshi-selected-in-under-19-womens-player
श्रेयांशी
giridihs-shreyanshi-selected-in-under-19-womens-player
टीम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.