ETV Bharat / state

इंटर आर्ट्स और कॉमर्स परिणाम में गिरिडीह के स्टूडेंट्स ने मारी बाजी, कला में 97.79 प्रतिशत और वाणिज्य में 93.09 फीसदी नतीजे - Jharkhand news

जैक (Jharkhand Academic Council) ने इंटर आर्ट्स व कॉमर्स का परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी किया. इंटर आर्ट्स और कॉमर्स रिजल्ट में गिरिडीह के स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है. यहां आर्ट्स में 97.79 प्रतिशत और कॉमर्स में 93.09 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए.

Giridih students outshine in Inter Arts and Commerce results
गिरिडीह
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 11:39 AM IST

गिरिडीहः इंटर आर्ट्स में इस साल गिरिडीह का रिजल्ट 97.79 प्रतिशत व कॉमर्स का रिजल्ट 93.09 फीसदी रहा. आर्ट्स में गिरिडीह जिला 97.79 प्रतिशत रिजल्ट के साथ राज्य में 15वें स्थान पर व कॉमर्स में 93.09 फीसदी के साथ राज्य में 12वें स्थान पर रहा. वहीं साल 2021 में इंटर आर्ट्स में गिरिडीह 92.31 प्रतिशत रिजल्ट के साथ राज्य में 13वें स्थान पर व कॉमर्स में 89.48 प्रतिशत रिजल्ट के साथ 16वें स्थान पर था.

इसे भी पढ़ें- JAC 12th Arts and Commerce Result 2022: झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी


कॉमर्स में इस साल 796 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें 397 छात्र व 216 छात्राएं प्रथम श्रेणी से 68 छात्र व 59 छात्राएं द्वितीय श्रेणी से व 01 छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए है. इंटर आर्ट्स में गिरिडीह जिला से इस साल 14 हजार 175 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 5810 छात्र व 8365 छात्राएं शामिल हैं. इसमें 7976 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. जिसमें 3034 छात्र व 4942 छात्राएं है. वहीं 5782 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी से पास हुए है. इसमें 2581 छात्र व 3201 छात्राएं शामिल है जबकि 53 छात्र व 51 छात्राएं तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं.


आर्ट्स के रिजल्ट में छात्राओं का जलवाः आर्ट्स के रिजल्ट में छात्राओं ने बाजी मारी है. जिला के टॉप टेन में जगह बनाने वाले 14 विद्यार्थियों में 10 छात्राएं हैं. हालांकि जिला टॉपर बनने में छात्र ही सफल रहा. 445 अंक प्राप्त कर +2 बिरेंद्र अयन उवि डोरंडा के स्वामी विवेकानंद जिला टॉपर बने है. वहीं +2 उच्च विद्यालय बगोदर के रवि कुमार एवं +2 नवडीहा उवि नवडीहा की नीतू कुमारी 443 अंक लाकर जिला में दूसरे स्थान पर है. आरके महिला कॉलेज की आकांक्षा राज व पचांयत उवि बरियापुर खुखरा की जागृति कुमारी 442 अंक लाकर तीसरे स्थान पर है.


इंटर आर्ट्स में जिला के टॉप टेन स्टूडेंट्सः

रैंकनामप्राप्तांकस्कूल
1.बिरेंद्र अयन उवि 445 +2 स्वामी विवेकानंद, डोरंडा
2.रवि कुमार 443+2 उवि, बगोदर
2.नीतू कुमारी443+2 नवडीहा उवि, नवडीहा
3.आकांक्षा राज442आरके महिला कॉलेज, गिरिडीह
3जागृति कुमारी442पंचायत उवि, बरियापुर खुखरा
4.सिमरन कुमारी441पंचायत उवि, बरियापुर खुखरा
5.खुशी कुमारी437आरके महिला कॉलेज, गिरिडीह
6.मासूम कुमारी437+2 उवि, धनवार
7.अलका नाज435+2 उवि, गांडेय
7.सुलेखा कुमारी435+2 उवि, भरकट्टा
8.कुमकुम कुमारी434+2 उवि, बेंगाबाद
9.श्रृति प्रताप433+2 उवि, धनवार
10.राखी कुमारी432+2 उवि, गांडेय
10.प्रतिमा कुमारी432+2 नवडीहा उवि, नवडीहा



कॉमर्स में प्लस टू उवि गिरिडीह का दबदबा रहा. इंटर कॉमर्स में टॉप टेन में कुल 12 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है.

इंटर कॉमर्स में जिला के टॉप टेन स्टूडेंट्सः

रैंकनामप्राप्तांकस्कूल
1.सौरभ कुमार461 जेपीके इंटर कॉलेज भंडारो
2.रवि कुमार 443+2 उवि, बगोदर
3.सलोनी कुमारी459+2 गिरिडीह उवि, गिरिडीह
3.साहिल कुमार यादव455+2 गिरिडीह उवि, गिरिडीह
3इराम जहां455कालू राम मोदी इंटर कॉलेज, गिरिडीह
4.शयरा परवीन451+2 गिरिडीह उवि, गिरिडीह
5.अमंग कुमार गुप्ता450+2 गिरिडीह उवि, गिरिडीह
6.सलमान अहमद449झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज, डुमरी
7.अब्दुल रहीम448+2 गिरिडीह उवि गिरिडीह
8.खुशी कुमारी सिंह447झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज, डुमरी
8.अंश जैन447झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज, डुमरी
9.अंबारी परवीन446कालू राम मोदी इंटर कॉलेज, गिरिडीह
10.शिवानी कुमारी445जेपीके इंटर कॉलेज, भंडारो

गिरिडीहः इंटर आर्ट्स में इस साल गिरिडीह का रिजल्ट 97.79 प्रतिशत व कॉमर्स का रिजल्ट 93.09 फीसदी रहा. आर्ट्स में गिरिडीह जिला 97.79 प्रतिशत रिजल्ट के साथ राज्य में 15वें स्थान पर व कॉमर्स में 93.09 फीसदी के साथ राज्य में 12वें स्थान पर रहा. वहीं साल 2021 में इंटर आर्ट्स में गिरिडीह 92.31 प्रतिशत रिजल्ट के साथ राज्य में 13वें स्थान पर व कॉमर्स में 89.48 प्रतिशत रिजल्ट के साथ 16वें स्थान पर था.

इसे भी पढ़ें- JAC 12th Arts and Commerce Result 2022: झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी


कॉमर्स में इस साल 796 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें 397 छात्र व 216 छात्राएं प्रथम श्रेणी से 68 छात्र व 59 छात्राएं द्वितीय श्रेणी से व 01 छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए है. इंटर आर्ट्स में गिरिडीह जिला से इस साल 14 हजार 175 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 5810 छात्र व 8365 छात्राएं शामिल हैं. इसमें 7976 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. जिसमें 3034 छात्र व 4942 छात्राएं है. वहीं 5782 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी से पास हुए है. इसमें 2581 छात्र व 3201 छात्राएं शामिल है जबकि 53 छात्र व 51 छात्राएं तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं.


आर्ट्स के रिजल्ट में छात्राओं का जलवाः आर्ट्स के रिजल्ट में छात्राओं ने बाजी मारी है. जिला के टॉप टेन में जगह बनाने वाले 14 विद्यार्थियों में 10 छात्राएं हैं. हालांकि जिला टॉपर बनने में छात्र ही सफल रहा. 445 अंक प्राप्त कर +2 बिरेंद्र अयन उवि डोरंडा के स्वामी विवेकानंद जिला टॉपर बने है. वहीं +2 उच्च विद्यालय बगोदर के रवि कुमार एवं +2 नवडीहा उवि नवडीहा की नीतू कुमारी 443 अंक लाकर जिला में दूसरे स्थान पर है. आरके महिला कॉलेज की आकांक्षा राज व पचांयत उवि बरियापुर खुखरा की जागृति कुमारी 442 अंक लाकर तीसरे स्थान पर है.


इंटर आर्ट्स में जिला के टॉप टेन स्टूडेंट्सः

रैंकनामप्राप्तांकस्कूल
1.बिरेंद्र अयन उवि 445 +2 स्वामी विवेकानंद, डोरंडा
2.रवि कुमार 443+2 उवि, बगोदर
2.नीतू कुमारी443+2 नवडीहा उवि, नवडीहा
3.आकांक्षा राज442आरके महिला कॉलेज, गिरिडीह
3जागृति कुमारी442पंचायत उवि, बरियापुर खुखरा
4.सिमरन कुमारी441पंचायत उवि, बरियापुर खुखरा
5.खुशी कुमारी437आरके महिला कॉलेज, गिरिडीह
6.मासूम कुमारी437+2 उवि, धनवार
7.अलका नाज435+2 उवि, गांडेय
7.सुलेखा कुमारी435+2 उवि, भरकट्टा
8.कुमकुम कुमारी434+2 उवि, बेंगाबाद
9.श्रृति प्रताप433+2 उवि, धनवार
10.राखी कुमारी432+2 उवि, गांडेय
10.प्रतिमा कुमारी432+2 नवडीहा उवि, नवडीहा



कॉमर्स में प्लस टू उवि गिरिडीह का दबदबा रहा. इंटर कॉमर्स में टॉप टेन में कुल 12 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है.

इंटर कॉमर्स में जिला के टॉप टेन स्टूडेंट्सः

रैंकनामप्राप्तांकस्कूल
1.सौरभ कुमार461 जेपीके इंटर कॉलेज भंडारो
2.रवि कुमार 443+2 उवि, बगोदर
3.सलोनी कुमारी459+2 गिरिडीह उवि, गिरिडीह
3.साहिल कुमार यादव455+2 गिरिडीह उवि, गिरिडीह
3इराम जहां455कालू राम मोदी इंटर कॉलेज, गिरिडीह
4.शयरा परवीन451+2 गिरिडीह उवि, गिरिडीह
5.अमंग कुमार गुप्ता450+2 गिरिडीह उवि, गिरिडीह
6.सलमान अहमद449झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज, डुमरी
7.अब्दुल रहीम448+2 गिरिडीह उवि गिरिडीह
8.खुशी कुमारी सिंह447झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज, डुमरी
8.अंश जैन447झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज, डुमरी
9.अंबारी परवीन446कालू राम मोदी इंटर कॉलेज, गिरिडीह
10.शिवानी कुमारी445जेपीके इंटर कॉलेज, भंडारो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.