गिरिडीह: जिले की थाना की वास्तविक स्थिति और कर्मियों की कार्यशैली के साथ-साथ फाइलों का रख रखाव किस तरह हो रहा है, इसकी जानकारी के लिए एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने थानों का औचक निरीक्षण शुरू कर दिया है. जिसके तहत सोमवार को एसपी ने इसकी शुरुआत मुफस्सिल थाना से की.
और पढ़ें- देवघर से शुरू होगा कांग्रेस का सदस्यता अभियान, 7 मार्च को संताल के सभी मंत्री और विधायक होंगे एकजुट
इस क्रम में हथकड़ी और रस्सा, ऑनलाइन एफआईआर किस तरह से अपडेट किया जा रहा है, इसकी जानकारी ली. हथकड़ी की स्थिति सही मिली. साथ ही ऑनलाइन एफआईआर का सिस्टम भी सही तरीके से होते देख एसपी संतुष्ट दिखे. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की. थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस मुकेश लुणायत को हर केस का निष्पादन सही तरीके से कराने का निर्देश दिया. इलाके में गश्त को तेज रखने के साथ-साथ आर्थिक अपराध और भी रोक लगाने का निर्देश दिया.