गिरिडीह: एक दिन पहले सदर अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर जॉइन करनेवाली आईएएस प्रेरणा दीक्षित ने रविवार को सदर प्रखंड के अलावा बेंगाबाद और गांडेय प्रखंड का दौरा किया.
सामाजिक दूरी बरकरार रखने की अपील
इस दौरान एसडीएम मस्जिदों के मौलाना से भी मिली और कोरोना को देखते हुए सामाजिक दूरी बरकरार रखने की अपील की, साथ ही कहा कि लॉउडस्पीकर से इस बात की घोषणा कर लोगों से अपील करें कि सभी घर में ही रहकर इबादत करें, ताकि लोग सुरक्षित रहे.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउनः रांची में दो बड़े प्रतिष्ठानों के संचालक पर केस दर्ज, दर्जन भर एफआईआर, अवैध शराब जब्त
वाहनों की बारीकी से जांच का आदेश
उसके बाद उन्होंने शहर से सटे तेलोडीह स्थित क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया और लोगों का हाल-चाल जाना. अपने दौरे के क्रम में वे बेंगाबाद-देवघर के बॉर्डर डाकबंगला स्थित चेक पोस्ट पहुंची, जहां उन्होंने ड्यूटी में तैनात कर्मियों से गाड़ियों की चेकिंग के साथ-साथ बाहर से आने वाले वाहनों की बारीकी से जांच करने और बेवजह गर से बाहर घुमने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने का आदेश दिया.