ETV Bharat / state

राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांडः एक साल बाद भी गिरफ्त से दूर आरोपी, संकल्प सभा में गरजे राजद नेता - murder of rjd leader in motileda

गिरिडीह के मोतलेदा में बीते दिनों राजद नेता कैलाश यादव की हत्या के एक साल बाद ( Giridih RJD leader Kailash Yadav death anniversary) भी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इससे आक्रोशित राजद नेताओं ने खेरोन टोला में संकल्प सह श्रद्धांजलि सभा ( Sankalp Sabha in kheron tola ) का आयोजन किया और एक माह का पुलिस को अल्टीमेटम देकर बाकी दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

Giridih RJD leader Kailash Yadav death anniversary follwers organised Sankalp Sabha in kheron tola
संकल्प सभा में गरजे राजद नेता
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 10:33 AM IST

गांडेय, गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड ( Giridih RJD leader Kailash Yadav murder case ) के दो आरोपी घटना के एक साल बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. एक साल गुजर जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश है.

इधर समर्थकों ने राजद नेता कैलाश यादव की पहली पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप में मनाया. इसको लेकर आयोजित संकल्प सह श्रद्धांजिल सभा ( Sankalp Sabha in kheron tola ) में राजद के तमाम नेता गरजे. कार्यक्रम में राजद नेता कैलाश यादव की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-RJD नेता की हत्या से लोग मर्माहत, गम और गुस्से में डूबा इलाका

प्रशासन को एक माह का अल्टीमेटम

राजद नेता कैलाश यादव की पहली बरसी पर उनके पैतृक आवास बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा स्थित खेरोन टोला में संकल्प सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक मनोज यादव, सुरेश पासवान, नागेंद्र महतो, राजद के रष्ट्रीय प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव, राजद प्रदेश युवा अध्यक्ष रंजन यादव, राजद महासचिव कमलेश यादव सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए.

Giridih RJD leader Kailash Yadav death anniversary follwers organised Sankalp Sabha in kheron tola
राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड की बरसी पर संकल्प सभा में गरजे राजद नेता

इस दौरान कैलाश यादव की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और सभी नेताओं ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. राजद नेताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी के लिए पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ लिया और एक माह के भीतर फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पूरे जिले में चक्का जाम करने की चेतावनी दी.

राजद नेता के परिजनों का सम्मान

सभा में आए वक्ताओं ने कहा कि कैलाश यादव समाज के दबे कुचले वर्ग की आवाज थे. वह सामाजिक न्याय के लिए सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे. बड़ी बेरहमी के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा अंधेरी रात में उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. हम इसे नहीं भूलेंगे.

Giridih RJD leader Kailash Yadav death anniversary follwers organised Sankalp Sabha in kheron tola
राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड की बरसी पर संकल्प सभा में गरजे राजद नेता

कार्यक्रम में अतिथियों ने कैलाश यादव की बूढ़ी मां, पिता और पत्नी को सम्मानित किया. कार्यक्रम में पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश यादव, सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, प्रखण्ड प्रमुख रामप्रसाद यादव, माले नेता राजेश यादव, यादव सेना के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव सहित काफी संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित थे.

यह था मामला

बताते चलें कि 25 अगस्त 2020 की रात राजद नेता कैलाश यादव की मोतीलेदा में पीट-पीटकर निर्मम हत्या (murder of rjd leader in motileda)कर दी गई थी. हत्या का आरोप स्थानीय मुखिया सुखदेव राय एवं उनके पुत्र राजेश राय सहित अन्य लोगों पर लगा था. घटना के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला था, जिले भर में कैलाश यादव की हत्या के खिलाफ लोग एक जुट हो गए थे और हत्यारों की गिरफ्तारी की आवाज बुलंद की थी.

Giridih RJD leader Kailash Yadav death anniversary follwers organised Sankalp Sabha in kheron tola
राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड की बरसी पर संकल्प सभा में गरजे राजद नेता

इस पर पुलिस टीम ने दिन रात एक कर सुखदेव राय एवं उनके पुत्र विक्की राय सहित आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद मामला थोड़ा शांत हुआ था. बाद में पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण हत्या के मुख्य आरोपी मुखिया पुत्र राजेश यादव ने मधुपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. फिलहाल राजेश राय का छोटा भाई मुकेश राय और छोटू राय एवं एक अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस इस मामले में मुकेश राय के घर की कुर्की कर चुकी है. लेकिन अभी भी दोनों भाई पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं.

गांडेय, गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड ( Giridih RJD leader Kailash Yadav murder case ) के दो आरोपी घटना के एक साल बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. एक साल गुजर जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश है.

इधर समर्थकों ने राजद नेता कैलाश यादव की पहली पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप में मनाया. इसको लेकर आयोजित संकल्प सह श्रद्धांजिल सभा ( Sankalp Sabha in kheron tola ) में राजद के तमाम नेता गरजे. कार्यक्रम में राजद नेता कैलाश यादव की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-RJD नेता की हत्या से लोग मर्माहत, गम और गुस्से में डूबा इलाका

प्रशासन को एक माह का अल्टीमेटम

राजद नेता कैलाश यादव की पहली बरसी पर उनके पैतृक आवास बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा स्थित खेरोन टोला में संकल्प सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक मनोज यादव, सुरेश पासवान, नागेंद्र महतो, राजद के रष्ट्रीय प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव, राजद प्रदेश युवा अध्यक्ष रंजन यादव, राजद महासचिव कमलेश यादव सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए.

Giridih RJD leader Kailash Yadav death anniversary follwers organised Sankalp Sabha in kheron tola
राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड की बरसी पर संकल्प सभा में गरजे राजद नेता

इस दौरान कैलाश यादव की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और सभी नेताओं ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. राजद नेताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी के लिए पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ लिया और एक माह के भीतर फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पूरे जिले में चक्का जाम करने की चेतावनी दी.

राजद नेता के परिजनों का सम्मान

सभा में आए वक्ताओं ने कहा कि कैलाश यादव समाज के दबे कुचले वर्ग की आवाज थे. वह सामाजिक न्याय के लिए सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे. बड़ी बेरहमी के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा अंधेरी रात में उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. हम इसे नहीं भूलेंगे.

Giridih RJD leader Kailash Yadav death anniversary follwers organised Sankalp Sabha in kheron tola
राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड की बरसी पर संकल्प सभा में गरजे राजद नेता

कार्यक्रम में अतिथियों ने कैलाश यादव की बूढ़ी मां, पिता और पत्नी को सम्मानित किया. कार्यक्रम में पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश यादव, सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, प्रखण्ड प्रमुख रामप्रसाद यादव, माले नेता राजेश यादव, यादव सेना के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव सहित काफी संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित थे.

यह था मामला

बताते चलें कि 25 अगस्त 2020 की रात राजद नेता कैलाश यादव की मोतीलेदा में पीट-पीटकर निर्मम हत्या (murder of rjd leader in motileda)कर दी गई थी. हत्या का आरोप स्थानीय मुखिया सुखदेव राय एवं उनके पुत्र राजेश राय सहित अन्य लोगों पर लगा था. घटना के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला था, जिले भर में कैलाश यादव की हत्या के खिलाफ लोग एक जुट हो गए थे और हत्यारों की गिरफ्तारी की आवाज बुलंद की थी.

Giridih RJD leader Kailash Yadav death anniversary follwers organised Sankalp Sabha in kheron tola
राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड की बरसी पर संकल्प सभा में गरजे राजद नेता

इस पर पुलिस टीम ने दिन रात एक कर सुखदेव राय एवं उनके पुत्र विक्की राय सहित आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद मामला थोड़ा शांत हुआ था. बाद में पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण हत्या के मुख्य आरोपी मुखिया पुत्र राजेश यादव ने मधुपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. फिलहाल राजेश राय का छोटा भाई मुकेश राय और छोटू राय एवं एक अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस इस मामले में मुकेश राय के घर की कुर्की कर चुकी है. लेकिन अभी भी दोनों भाई पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.