गिरिडीह: पिछले दो माह के दरमियान गिरिडीह की पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ रखा है. इन दो माह के दौरान 50 से अधिक शातिरों को पकड़ा गया है. अब इन शातिरों की संपत्ति का आकलन पुलिस ने शुरू कर दिया है. जिनकी गिरफ्तारी हुई है और जिनके खिलाफ मुकदमा किया गया है उनकी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा एकत्रित करने के निर्देश गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने संबंधित पदाधिकारी को दिया है. एसपी का कहना है कि साइबर ठगी के पैसे से खरीदी गई संपत्ति का आकलन किया जा रहा है. आगे सभी बिंदू पर विचार करते हुए कार्रवाई होगी.
एसपी ने बताया कि जिले से साइबर अपराध को खत्म करने कि दिशा में काम किया जा रहा है. हर रोज छापेमारी की जा रही है. पिछले दो माह में 50 ऐसे साइबर अपराधी को पकड़ा गया है जो लोगों को मातृत्व लाभ दिलवाने, राशन कार्ड में नाम चढ़वाने समेत विभिन्न विभिन्न पैतरा कर ठगने का काम कर रहे थे. ये लोग अश्लील वीडियो कॉलिंग कर फिर उसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करने का काम करते थे. इनके पास से जब्त मोबाइल में लाखों के ट्रांजेक्शन मिले है.
लोगों को जागरूक करने का प्रयास: एसपी ने बताया कि ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार करने के अलावा पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है. साइबर ठगी से कैसे लोग बचे इसे लेकर पुस्तिका भी छपवाई गई है जिसका वितरण किया जा रहा है. जल्द ही स्कूल और कॉलेज में जाकर साइबर अपराध से बचाव के तरीके की जानकारी दी जाएगी. एसपी ने कहा कि इस जिले को पूरी तरह से साइबर अपराध मुक्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- फर्जी डॉक्टर का वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले साइबर अपराधी गिरफ्तार, 9 गए जेल
ये भी पढ़ें- झारखंड में प्रतिबिंब एप का दिखने लगा असर, जामताड़ा पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- सेक्सटॉर्शन के जरिए ठगी करनेवाले चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, अश्लील वीडियो भेजकर लोगों को करते थे ब्लैकमेल
ये भी पढ़ें- जमाई निकला साइबर क्रिमनल, राशन कार्ड में नाम जोड़ने का झांसा दे बैंक खाते में डाल रहा था डाका