ETV Bharat / state

उग्रवाद प्रभावित घाट से बालू का उठाव कर रहे थे धनबाद के तस्कर, गिरिडीह पुलिस ने ऐसे डाली दबिश - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने बालू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. टीम ने देर रात को पूरी घेराबंदी कर छापा मारा और बालू लदे एक दर्जन से अधिक वाहनों को पकड़ा.

Giridih police took action against sand mafia
Giridih police took action against sand mafia
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 8:58 AM IST

Updated : Jun 20, 2023, 9:04 AM IST

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ

गिरिडीहः अंधेरा होने के बाद उग्रवाद प्रभावित इलाके से बालू का उठाव करने वाले माफियाओं के खिलाफ पुलिस व प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने मध्य रात्रि को पीरटांड के दूधनिया घाट (बराकर नदी) में छापेमारी कर एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर को पकड़ा है. यह पूरी कार्रवाई डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेणू के निर्देशन में हुई है. छापामार दल का नेतृत्व डीएसपी संजय राणा व एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह कर रहे थे.

ये भी पढ़ेंः गिरिडीह में जिला टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, बालू लदे चार ट्रैक्टर के साथ पत्थर और कोयला जब्त

क्या थी सूचनाः दरअसल गिरिडीह डीसी और एसपी को यह सूचना मिल रही थी कि धनबाद के बालू माफियाओं ने गिरिडीह के बालू घाटों पर नजर गड़ा दी है. माफिया अंधेरा होने के बाद राजगंज-पलमा-चिरकी पथ के रास्ते पीरटांड व डुमरी के क्षेत्र में घुस रहे हैं. इसके बाद कुम्हरलालो पंचायत के दूधनिया घाट समेत समीप के कई घाटों से बालू का उठाव कर जंगल के रास्ते नेशनल हाइवे पकड़ कर फिर जंगल के रास्ते राजगंज दाखिल हो जा रहे हैं.

टीम ने ऐसे किया कामः इस सूचना के सत्यापन के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. डीएसपी संजय व एसडीपीओ अनिल के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कमलेश पासवान, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह के अलावा खनन विभाग के पदाधिकारी को शामिल किया गया. अधिकारियों ने दो-तीन रात तक सत्यता की जांच की. मामला सत्य मिलने के बाद सोमवार को तीन अलग-अलग टीम पैदल ही दूधनिया के घाट पर पहुंची. रात दस बजे के बाद जब ट्रैक्टर घाट पर सज गए और बालू को लोड कर लिया तो टीम ने धावा बोला. जिला की टीम बालू घाट पर ट्रैक्टर को पकड़ रही थी तो घाट से निकले ट्रैक्टर को पकड़ने का जिम्मा संभाले पीरटांड थाना प्रभारी डिलशन बिरुआ व मुफ्फसिल थाना के सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद प्रसाद के साथ अन्य ने कुम्हरलालो मोड़ से दूधनिया जाने वाली सड़क से भाग रहे ट्रैक्टर को पकड़ना शुरू किया. रात 1 बजे तक यह अभियान चलता रहा.

अवैध खनन-वन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाईः डीएसपी संजय राणा ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई हुई है. एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर को पकड़ा गया है. इस मामले में अवैध खनन व वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. कहा कि बालू का उठाव करवाने वाले स्थानीय लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ

गिरिडीहः अंधेरा होने के बाद उग्रवाद प्रभावित इलाके से बालू का उठाव करने वाले माफियाओं के खिलाफ पुलिस व प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने मध्य रात्रि को पीरटांड के दूधनिया घाट (बराकर नदी) में छापेमारी कर एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर को पकड़ा है. यह पूरी कार्रवाई डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेणू के निर्देशन में हुई है. छापामार दल का नेतृत्व डीएसपी संजय राणा व एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह कर रहे थे.

ये भी पढ़ेंः गिरिडीह में जिला टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, बालू लदे चार ट्रैक्टर के साथ पत्थर और कोयला जब्त

क्या थी सूचनाः दरअसल गिरिडीह डीसी और एसपी को यह सूचना मिल रही थी कि धनबाद के बालू माफियाओं ने गिरिडीह के बालू घाटों पर नजर गड़ा दी है. माफिया अंधेरा होने के बाद राजगंज-पलमा-चिरकी पथ के रास्ते पीरटांड व डुमरी के क्षेत्र में घुस रहे हैं. इसके बाद कुम्हरलालो पंचायत के दूधनिया घाट समेत समीप के कई घाटों से बालू का उठाव कर जंगल के रास्ते नेशनल हाइवे पकड़ कर फिर जंगल के रास्ते राजगंज दाखिल हो जा रहे हैं.

टीम ने ऐसे किया कामः इस सूचना के सत्यापन के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. डीएसपी संजय व एसडीपीओ अनिल के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कमलेश पासवान, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह के अलावा खनन विभाग के पदाधिकारी को शामिल किया गया. अधिकारियों ने दो-तीन रात तक सत्यता की जांच की. मामला सत्य मिलने के बाद सोमवार को तीन अलग-अलग टीम पैदल ही दूधनिया के घाट पर पहुंची. रात दस बजे के बाद जब ट्रैक्टर घाट पर सज गए और बालू को लोड कर लिया तो टीम ने धावा बोला. जिला की टीम बालू घाट पर ट्रैक्टर को पकड़ रही थी तो घाट से निकले ट्रैक्टर को पकड़ने का जिम्मा संभाले पीरटांड थाना प्रभारी डिलशन बिरुआ व मुफ्फसिल थाना के सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद प्रसाद के साथ अन्य ने कुम्हरलालो मोड़ से दूधनिया जाने वाली सड़क से भाग रहे ट्रैक्टर को पकड़ना शुरू किया. रात 1 बजे तक यह अभियान चलता रहा.

अवैध खनन-वन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाईः डीएसपी संजय राणा ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई हुई है. एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर को पकड़ा गया है. इस मामले में अवैध खनन व वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. कहा कि बालू का उठाव करवाने वाले स्थानीय लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है.

Last Updated : Jun 20, 2023, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.