गांडेय, गिरिडीह: साइबर थाना पुलिस ने जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर साइबर अपराध के संदेह में कई युवकों को हिरासत में लिया है. साइबर थाना पुलिस ने जिले के गांडेय और अहलियापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए अलग-अलग स्थानों से संदिग्धों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए सभी संदिग्धों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है.
ये भी पढे़ं-रांची साइबर पुलिस ने गिरिडीह से दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, 7 लाख 80 हजार कैश बरामद
हिरासत में लिए गए युवकों के दर्जनों मोबाइल फोन जब्तः वहीं साइबर थाना पुलिस की टीम पकड़े गए संदिग्धों के पास से दर्जनों मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया है. पुलिस की टेक्निकल टीम जब्त मोबाइल को खंगालने में जुटी हुई है. कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने के प्रयास में जुटी है कि कही इन मोबाइल फोन और सिम कार्ड का प्रयोग साइबर क्राइम में तो नहीं किया गया है.
आधा दर्जन संदिग्ध युवकों को पुलिस ने लिया है हिरासत मेंः सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को साइबर थाना की पुलिस ने गांडेय थाना क्षेत्र के आहारडीह और रकसकुटो और अहलियापुर थाना क्षेत्र के मरगोडीह के अलावे मधुपुर के बॉर्डर इलाके से लगभग आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक अलग-अलग स्थानों पर बैठकर साइबर फ्रॉड करने की फिराक में लगे हैं.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध युवकों को उठायाः साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और संदिग्धों को हिरासत में लेकर साइबर थाने ले आयी है. बताते चलें कि साइबर अपराधी इन दिनों साइबर फ्रॉड करने के लिए नई-नई तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. अपराधियों द्वारा अलग-अलग एप के सहारे लिंक भेज कर लोगों से ठगी करने का काम किया जा रहा है.