गिरिडीह: जिले में पांच दिनों पहले धनबाद से अपहृत हुए प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक अवधेश कुमार को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है. अवधेश की बरामदगी गिरिडीह-कोडरमा जिले के सीमावर्ती इलाके से की गयी है. वहीं, इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- बच्चा चोरी का आरोप लगाकर भीड़ ने की महिला की पिटाई, जांच के बाद निकली निर्दोष
क्या है मामला
25 अगस्त को धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के गांधी रोड निवासी प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक अवधेश यादव का अपहरण कर लिया गया था. इस अपहरण की घटना के बाद से धनबाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इस बीच शुक्रवार को धनबाद पुलिस को यह जानकारी मिली कि अपहृत को लेकर अपराधी गिरिडीह के रास्ते गावां की तरफ गए हैं. इसके बाद गिरिडीह एसपी सुरेन्द्र कुमार झा को इसकी जानकारी दी गयी. सूचना पर एसपी ने गावां थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार को इलाके में वाहनों की जांच करने को कहा इस पुलिस के डर से भाग रहे अपराधियों को पीछा कर पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें- 40 घंटे से पहले ही बह गई 40 साल की कोनार परियोजना! सीएम रघुवर दास ने किया था उद्घाटन
कौन-कौन हुए गिरफ्तार
अपराधियों के वाहन से पुलिस ने अवधेश को बरामद किया. वहीं, उसके साथ जशपाल, राजकुमार, रवि, संतोष, मिठ्ठू को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में इसकी सूचना धनबाद पुलिस को दी गयी.
65 लाख की मांगी गई थी फिरौती
बता दें कि प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक अवधेश का अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने उसके परिजनों से फिरौती के रूप में 65 लाख रुपये की मांग की थी. वहीं, बरवाअड्डा थाना में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.