ETV Bharat / state

धनबाद से अपहृत अवधेश कुमार को पुलिस ने किया बरामद, पांच अपहरणकर्ता भी हुए गिरफ्तार - धनबाद से अपहृत अवधेश कुमार को पुलिस ने किया बरामद

धनबाद से अपहृत हुए प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक अवधेश कुमार का पता लगाने और अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी में गावां थाना पुलिस ने सफलता पाई है. अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के रूप में परिजनों से 65 लाख रुपये की मांग की थी.

गिरफ्तार अपराधी
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 11:37 AM IST

गिरिडीह: जिले में पांच दिनों पहले धनबाद से अपहृत हुए प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक अवधेश कुमार को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है. अवधेश की बरामदगी गिरिडीह-कोडरमा जिले के सीमावर्ती इलाके से की गयी है. वहीं, इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें- बच्चा चोरी का आरोप लगाकर भीड़ ने की महिला की पिटाई, जांच के बाद निकली निर्दोष


क्या है मामला
25 अगस्त को धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के गांधी रोड निवासी प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक अवधेश यादव का अपहरण कर लिया गया था. इस अपहरण की घटना के बाद से धनबाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इस बीच शुक्रवार को धनबाद पुलिस को यह जानकारी मिली कि अपहृत को लेकर अपराधी गिरिडीह के रास्ते गावां की तरफ गए हैं. इसके बाद गिरिडीह एसपी सुरेन्द्र कुमार झा को इसकी जानकारी दी गयी. सूचना पर एसपी ने गावां थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार को इलाके में वाहनों की जांच करने को कहा इस पुलिस के डर से भाग रहे अपराधियों को पीछा कर पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें- 40 घंटे से पहले ही बह गई 40 साल की कोनार परियोजना! सीएम रघुवर दास ने किया था उद्घाटन


कौन-कौन हुए गिरफ्तार
अपराधियों के वाहन से पुलिस ने अवधेश को बरामद किया. वहीं, उसके साथ जशपाल, राजकुमार, रवि, संतोष, मिठ्ठू को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में इसकी सूचना धनबाद पुलिस को दी गयी.


65 लाख की मांगी गई थी फिरौती
बता दें कि प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक अवधेश का अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने उसके परिजनों से फिरौती के रूप में 65 लाख रुपये की मांग की थी. वहीं, बरवाअड्डा थाना में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

गिरिडीह: जिले में पांच दिनों पहले धनबाद से अपहृत हुए प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक अवधेश कुमार को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है. अवधेश की बरामदगी गिरिडीह-कोडरमा जिले के सीमावर्ती इलाके से की गयी है. वहीं, इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें- बच्चा चोरी का आरोप लगाकर भीड़ ने की महिला की पिटाई, जांच के बाद निकली निर्दोष


क्या है मामला
25 अगस्त को धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के गांधी रोड निवासी प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक अवधेश यादव का अपहरण कर लिया गया था. इस अपहरण की घटना के बाद से धनबाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इस बीच शुक्रवार को धनबाद पुलिस को यह जानकारी मिली कि अपहृत को लेकर अपराधी गिरिडीह के रास्ते गावां की तरफ गए हैं. इसके बाद गिरिडीह एसपी सुरेन्द्र कुमार झा को इसकी जानकारी दी गयी. सूचना पर एसपी ने गावां थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार को इलाके में वाहनों की जांच करने को कहा इस पुलिस के डर से भाग रहे अपराधियों को पीछा कर पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें- 40 घंटे से पहले ही बह गई 40 साल की कोनार परियोजना! सीएम रघुवर दास ने किया था उद्घाटन


कौन-कौन हुए गिरफ्तार
अपराधियों के वाहन से पुलिस ने अवधेश को बरामद किया. वहीं, उसके साथ जशपाल, राजकुमार, रवि, संतोष, मिठ्ठू को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में इसकी सूचना धनबाद पुलिस को दी गयी.


65 लाख की मांगी गई थी फिरौती
बता दें कि प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक अवधेश का अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने उसके परिजनों से फिरौती के रूप में 65 लाख रुपये की मांग की थी. वहीं, बरवाअड्डा थाना में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

Intro:गिरिडीह. पांच दिनों पूर्व धनबाद से अपहृत हुए प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक अवधेश कुमार को बरामद कर लिया गया है. अवधेश की बरामदगी गिरिडीह व कोडरमा जिले के सीमावर्ती इलाके से की गयी है. अवधेश को लेकर जा रहे पांच अपराधियों को भी पकङा गया है. Body:बताया जाता है कि बीते 25 अगस्त को धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के गांधी रोड निवासी प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक अवधेश यादव (35) का अपहरण कर लिया गया था. इस अपहरण की घटना के बाद से धनबाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इस बीच शुक्रवार को धनबाद पुलिस को यह जानकारी मिली की अपहृत को लेकर अपराधी गिरिडीह के रास्ते गावां की तरफ गये है. इसके बाद गिरिडीह एसपी सुरेन्द्र कुमार झा को इसकी जानकारी दी गयी. सूचना पर एसपी ने गावां थाना प्रभारी पुरूषोत्तम कुमार को इलाके में वाहनों की जांच करने को कहा. थानेदार ने पिहरा-सतगावां पथ पर खेरडा मोङ पास पुलिस बल को लेकर वाहनों की जांच शुरू किया. इस बीच एक एक्सयूवी तेज रफ्तार से पहुंची और पुलिस को देखकर चालक ने वाहन की गति बढा दी. वाहन को भागता देख गावां थाना प्रभारी ने उक्त वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया. Conclusion:सतगावां इलाके में जा घुसे अपराधी
अपराधी भागकर कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र में जा घुसे लेकिन गावां थाना की पुलिस ने उसका पीछा नहीं छोडा और कोडरमा जिले के सतगांवा थाना क्षेत्र के कलीडीह मोङ के पास एक्सयूवी वाहन को धर-दबोचा. बीआर 21एच 9000 नंबर की वाहन को पकङने के बाद सतगावां थाना पुलिस भी पहुंच गयी. वाहन से अवधेश को बरामद किया गया तो उसका अपहरण कर भाग रहे जशपाल, राजकुमार, रवि, संतोष, मिठ्ठू को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में इसकी सूचना धनबाद पुलिस को दी गयी और समाचार लिखे जाने तक अपहृत को कोडरमा के सतगावां थाना में रखा गया था. वहीं गिरफ्तार अपराधियों को भी इसी थाना में रखा गया है. वहीं धनबाद पुलिस भी सतगावां थाना पहुंच चुकी थी. इसकी पुष्टि गावां थाना प्रभारी ने की है.

65 लाख की मांगी गयी थी फिरौती
बता दे कि प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक अवधेश का अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने उसके परिजनों से फिरौती के रूप में 65 लाख रुपये की मांग की थी. मामले को लेकर बरवाअड्डा थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.