गिरिडीहः 16 दिन पहले हुई डकैती मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मामले को लेकर गिरिडीह, धनबाद और पलामू में छापेमारी की और दो सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद व्यवसायी के घर हुई डकैती का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन पुलिस इस मामले में अभी कुछ बता नहीं रही है. हालांकि ईटीवी भारत को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पलामू से उस कार को भी बरामद कर लिया है, जिसे उठाकर डकैत ले गए थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि लूटी गई राशि में से काफी रकम और आभूषण के गलाये हुए अवशेष भी बरामद किये गये हैं.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में व्यवसायी के घर भीषण डकैती, बंधक बनाकर लूट लिया नगदी समेत लाखों का सामान
17 नवंबर को हुई थी डकैती
17 नवंबर की रात फर्नीचर व्यवसायी के घर भीषण डकैती हुई थी. इस मामले में एसपी अमित रेणू के निर्देश पर पुलिस विशेष तरीके से काम कर रही थी. डीएसपी संजय कुमार राणा के मार्गदर्शन में नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, कॉन्स्टेबल विमलेश कुमार महतो और अशोक कुमार लगातार मामले की तफ्तीश में जुटे रहे. धनबाद, पलामू और गिरिडीह में कई स्थानों पर छापेमारी की. कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
दो अपराधी हैं मास्टरमाइंड
पुलिस सूत्रों ने बताया कि डकैती की घटना को अंजाम देने में जो अपराधी शामिल हैं, उसमें दो मास्टरमाइंड हैं. एक मास्टरमाइंड पलामू का है तो दूसरा धनबाद का है. दोनों अपराधी चार्जशीटेड रहे हैं. हालांकि, इन दोनों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
घटना के दूसरे दिन ही कार लेकर पलामू पहुंच गए थे अपराधी
पुलिस के वरीय अधिकारी ने बताया कि 17 नवंबर को डकैती करने के बाद अपराधी व्यवसायी की हुंडई कार लेकर फरार हुए थे. कार को लेकर 18 नवंबर को अपराधी पलामू पहुंच गए, जहां कार को नया लूक दिया जा रहा था. उन्होंने कहा कि पलामू-गढ़वा के बॉर्डर पर स्थित रेहला से कार को बरामद कर लिया गया है.
यह भी पढ़ेंःकपड़ा व्यवसायियों के घर-दुकान में डकैती मामले का उद्भेदन, अंतर जिला आपराधिक गिरोह के पांच मेंबर दबोचे गए
ज्वेलरी दुकान में बेचा आभूषण
18 को ही डकैती किये गये आभूषण को एक ज्वेलरी दुकान में बेच दिया गया. ज्वेलरी दुकानदार ने उसी शाम आभूषण को गला दिया, ताकि आभूषण की पहचान नहीं हो सके. इससे साथ ही 19 नवंबर को आभूषण का गला हुआ अवशेष बनारस भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उसमें एक ज्वेलरी दुकानदार भी शामिल है.
रेकी के बाद दिया गया घटना को अंजाम
बताया जाता है डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए रेकी की गयी थी. यहां तक कि अपराधियों के पास पूरे घर की वीडियो रिकोर्डिंग भी थी. पुलिस ने बताया कि फर्नीचर व्यवसायी उत्तम कुमार गुप्ता के घर में निर्माण कार्य चल रहा है. इसी दौरान उनके घर में घुस कर रेकी की थी. पुलिस ने बताया कि गिरिडीह के एक अपराधी ने धनबाद और पलामू से आए अपराधियों को घर दिखाया था. उसके बाद डकैती की योजना बनी और डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि डकैती की घटना में तीन रिवाल्वर का उपयोग किया गया था, जिसे बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.