गिरिडीह: बगोदर और सरिया प्रखंड क्षेत्र से हज यात्रियों का जत्था मक्का-मदीना के लिए रवाना हुआ. हज यात्रा पर जाने वालों का जगह-जगह स्वागत भी किया गया. इसमें हज यात्री दंपती भी शामिल हैं. दंपती सरिया के चिरुवां गांव के रहने वाले हैं. रवाना होने से पूर्व समुदाय के लोगों ने फूलमाला पहनाकर उनको मुबारकबाद दिया. पति-पत्नी को रवाना करने के लिए वाहनों के काफिला के साथ भारी संख्या में समुदाय के लोग 15 किमी दूर जीटी रोड़ तिरला मोड़ पहुंचे.
ये भी पढ़ें: हज यात्रियों को रांची से विमान सेवा उपलब्ध नहीं होने पर बिफरे इरफान, केंद्र सरकार पर फोड़ा ठीकरा
यहां दंपती को मुबारकबाद देते हुए हज यात्रा के लिए रवाना किया गया. हज यात्रा रवाना होने वाले दंपती सदाकत हुसैन और उनकी पत्नी गुलाबुन निशा शामिल हैं. हज यात्रा रवाना करने के लिए समुदाय की फौज इसलिए भी उमड़ पड़ी थी, चूंकि सदाकत हुसैन इलाके के नामचीन शख्सियत हैं. वे 40 साल तक सदर रह चुके हैं जबकि वर्तमान में अंजुमन जामा मस्जिद चिरुवां के सरपरस्त हैं.
मक्का- मदीना हज यात्रा रवाना होने के पूर्व दंपती ने लोगों को मुबारकबाद दिया. वे कोलकाता से मक्का- मदीना के लिए 3 जून को उड़ान भरेंगे. दंपती को रवाना करने वालों में मुखिया प्रतिनिधि रफीक अंसारी, पंचायत समिति सदस्य लाल मोहम्मद, एजाज अहमद, अबदुल रहमान, अबदुल जलील, अकबर अंसारी, गुलाम मुस्तफा, गुलाम रहबर, अखतर अंसारी, जमरु अंसारी, नौशाद अंसारी, गुलाम मुर्तजा, प्रयाग ठाकुर आदि मुख्य रूप से शामिल थे. दूसरी ओर हज यात्रियों का जत्था बगोदर के बेको से भी मक्का-मदीना के लिए रवाना हुआ. रवाना होने के पूर्व हज यात्रियों का जगह- जगह स्वागत किया गया किया गया. साथ सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी गई.