गिरिडीह: तोता तस्करों पर वन विभाग ने शिकंजा कसते हुए 6 तोता के साथ एक बाइक और तोता फंसाने के जाल को बरामद किया है. हालांकि मौके से तोता तस्कर फरार हो गए. वन विभाग ने दो तस्करों को चिन्हित करते हुए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया है. वन विभाग ने बरामद तोते को जंगल में ही आजाद कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Gumla Crime News: शिकंजे में आठ पशु तस्कर, छापेमारी में मिले 37 मवेशी
वन पदाधिकारी ने क्या कहा: वन विभाग ने यह कार्रवाई बगोदर वन प्रक्षेत्र के कुदर जंगल में की है. कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी अंशु कुमार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सूचना मिल रही थी कि कुछ लोगों के द्वारा जंगल में जाल बिछाकर तोता फंसाने का काम किया जाता है. फिर उसकी बिक्री ऊंचे दामों में बाजारों में की जाती है. वन विभाग वैसे लोगों पर नजर रख रही थी. रविवार को जैसे ही तोता तस्कर जंगल पहुंचे और तोता फंसाने के लिए जाल बिछाया की इसकी गुप्त जानकारी विभाग को लग गई थी. कहा कि इसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. कहा कि तब तक मौके से तस्कर फरार हो गए थे.
अरबाज आलम के खिलाफ मामला दर्ज: इस दौरान जंगल में बिछाए जाल में फंसे कुल 6 तोते को बरामद करते हुए उसे जंगल में छोड़ दिया गया. बताया कि मौके से एक बाइक और एक जाल को जब्त किया गया है. कहा कि धनबाद जिले के गोमो के मो. चांद और अरबाज आलम को तोता तस्कर के रूप में चिन्हित किया गया है. दोनों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस अभियान में वन विभाग से जुड़े एसबीओ देवनारायण दास, डिलो दास, रंजन कुमार एवं मुस्तकीम अंसारी शामिल थे.