गिरिडीह: जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशी भी दिन-रात एक करने में लगे हुए हैं. सुबह से लेकर देर रात तक गली-गली, घर-घर प्रत्याशी पहुंच रहे हैं और वोट मांग रहे हैं. इसे लेकर गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. वे अपने समर्थकों के साथ लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं.
जनता के दिल में सिर्फ भाजपा के लिए है जगह
निर्भय कुमार शाहाबादी पिछले 10 सालों से गिरिडीह का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उनकी उपलब्धियां क्या रही और जनसंपर्क के दौरान उन्हें किस तरह का समर्थन मिल रहा है इसपर ईटीवी भारत ने उनसे बातचीत की. विधायक ने कहा कि जनता के दिल में सिर्फ भाजपा के लिए जगह है. वे जहां भी जा रहे हैं उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. कार्यकर्ता भी पूरी निष्ठा से क्षेत्र में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-BJP के बागी बासुदेव को महागठबंधन ने बगोदर से दिया टिकट, कहा- कार्यकर्ताओं की फौज जीताएगी चुनाव
पीएम आवास बनाने में आ रही है तकनीकी परेशानी
विधायक ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान लोगों को समस्याओं से निजात दिलाने का उन्होंने पूरा प्रयास किया. उनके काम से क्षेत्र की जनता पूरी तरह संतुष्ट है. सीसीएल के जिस जमीन पर लोग दशकों से रह रहे हैं वहां पर पीएम आवास बनने में तकनीकी परेशानी आ रही है, जिसे जीत के बाद दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीसीएल की जमीन पर रहनेवाले लोगों की कई समस्याओं को दूर किया गया है. चाहे वह पानी की समस्या हो या विभिन्न तरह के प्रमाण-पत्रों को बनाने की. सभी अड़चन को दूर किया गया. आज इस क्षेत्र के लोगों को जाती-आवासीय प्रमाण पत्र मिल रहा है.
पांच सीटों पर जीत तय
जिले के छह विधानसभा सीट पर पार्टी की स्थिति के संदर्भ में विधायक निर्भय ने कहा कि जिले के पांच सीटों पर उनकी जीत तय है और एक सीट पर कांटे की टक्कर है. उन्होंने कहा कि राज्य में फिर भाजपा की सरकार बनेगी. जनता ने इसके लिए मन बना लिया है.