गिरिडीह: जिला के एक प्रवासी मजदूर का विदेश में फंसने का मामले एक बार फिर सामने आया है. इस बार जिले के डुमरी प्रखंड का प्रवासी मजदूर खुबलाल महतो सउदी अरब में फंसा है. दो महीने पहले ही रोजी-रोजगार के लिए वह सउदी अरब गया था. इस बीच वह वहां फंस गया है. जिसके बाद उसकी पत्नी हाथ जोड़कर सरकार से निवेदन कर रही है कि किसी तरह पति की वतन वापसी कराई जाए.
ये भी पढ़ें: Migrant Labourers of Jharkhand: ताजिकिस्तान में फंसे झारखंड के 36 मजदूर, वीडियो पोस्ट कर वतन वापसी की लगाई गुहार
खुबलाल महतो के वहां फंसे होने पर परिवार के अन्य सदस्य भी डरे-सहमे हुए हैं. खुबलाल की पत्नी धनेश्वरी देवी ने बताया कि दो महीने पहले ही उसके पति खुबलाल महतो सउदी अरब गए थे. वह वहां क्या काम कर रहे हैं. इसकी भी जानकारी पत्नी को नहीं है. धनेश्वरी ने बताया कि उसके पति ने फोन कर सिर्फ इतना कहा कि मालिक के द्वारा उन्हें मजदूरी नहीं दी जा रही है. मजदूरी मांगनें पर यातनाएं दी जा रही है. मालिक के द्वारा वीजा और मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है. इसलिए वह घरवालों से बात भी नहीं कर पा रहा है.
धनेश्वरी ने बताया कि उसके पति ने दूसरे के मोबाइल से फोन कर कहा कि तुमलोग ठीक से रहना, उसके बाद उनका फोन नहीं आया. खुबलाल के वहां फंसे होने पर पूरा परिवार परेशान है. पत्नी ने एक साल की बेटी को भविष्य और परिवार के गुजर-बसर को लेकर चिंता जताई है. बता दें कि ताजिकिस्तान में फंसे सभी मजदूरों की अभी वापसी भी नहीं हुई है कि एक मजदूर फिर विदेश में फंस गया है. इधर मजदूरों के हित के लिए कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने सरकार से इस मामले में पहल करने और खुबलाल महतो की वतन वापसी में सहयोग करने की मांग की है.