गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के प्रवासी मजदूर की गुजरात में एक हादसे में मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. शव अभी गुजरात के सूरत में ही पड़ा हुआ है. मृतक का नाम वृहस्पति भुईयां है और वे बगोदर पश्चिमी पंचायत के घाघरा गांव के भुईयांटोला के रहने वाले थे.
कपड़ा फैक्ट्री में करते थे काम: बताया जाता है कि रोजगार के लिए वे गुजरात के सूरत शहर में एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करते थे. गुरुवार को काम के दौरान ही लोहे का कोई वजनी सामान उनके ऊपर गिर गया. इससे उनकी मौत हो गई. इधर, उनकी मौत की खबर होने पर भाकपा माले की एक टीम ने शुक्रवार को भुईयांटोला पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
सरकार की ओर से मदद का आश्वासन: शव लाने के लिए झारखंड सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को दी जाने वाली 50 हजार रुपये की सहयोग राशि दिलाने का आश्वासन दिया गया है. इसके लिए कागजी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. मौके पर पहुंचे उप प्रमुख हरेंद्र सिंह ने बताया कि काम के दौरान लोहे की पाइप मजदूर पर गिर गई, इससे उनकी मौत हो गई. मृतक अपने पीछे तीन बच्चे, पत्नी सहित भरपूरा परिवार छोड़ गए हैं. वे घर के इकलौता कमाऊ सदस्य थे. उनकी मौत के बाद बच्चों के परवरिश की चिंता करते हुए पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. अपने पिता की मौत की खबर सुनकर बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो, भाकपा माले के संतोष रजक, भोला रविदास आदि पहुंचे हुए थे.
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में गुमला के मजदूर की मौत, परिजनों ने लगाई शव पैतृक गांव लाने की गुहार
यह भी पढ़ें: मौत के मुहाने में घुसने की कीमत महज 18 रुपए! मरने के बाद जंगल मे शव छोड़ फरार हो जाते हैं कोयला तस्कर
यह भी पढ़ें: Giridih News: गिरिडीह के मजदूर की मौत, कर्नाटक से गांव लाया गया कौसर अंसारी का शव