ETV Bharat / state

Road Accident in Giridih: स्कूल वैन पलटने से हादसा, 25 बच्चे जख्मी

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना हुई है, बगोदर के बिरनी थाना क्षेत्र में स्कूल वैन पलटने से हादसा हुआ है. जिसमें वैन में सवार करीब 25 बच्चे जख्मी हुए हैं. जिसमें बिरनी पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद कई बच्चों को धनबाद रेफर कर दिया गया है.

Many children injured due to school van overturned at Bagodar in Giridih
गिरिडीह के बगोदर में स्कूली वैन पलटने से कई बच्चे घायल हो गए
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 6:47 AM IST

Updated : Mar 14, 2023, 12:05 PM IST

देखें वीडियो

बगोदर,गिरिडीहः बगोदर में वैन पलटने से हादसा हुआ है, सोमवार को स्कूल से लौटने के दौरान तेज रफ्तार में वैन पलटी. इस हादसे में करीब 25 बच्चों को काफी चोटें आई हैं. इनमें से कई बच्चों को धनबाद रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें- Koderma News: कोडरमा में पिकअप वैन ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, दो घायल

गिरिडीह जिला के बिरनी थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में 25 की संख्या में स्कूली बच्चे घायल हो गए. सभी बच्चे एक वैन पर सवार होकर छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे थे, इसी बीच वैन कोडरमा जोरासांख मेन रोड पहाड़ी चौक के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे के बाद मौके पर स्कूल संचालक, शिक्षकों और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ घायलों का बिरनी पीएचसी में प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए बच्चों को धनबाद रेफर कर दिया गया है.

'अंकल तेज गाड़ी चला रहे थे': हादसे को लेकर बच्चों का कहना है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद वो वैन से रोजाना घर जाते हैं. सोमवार को भी वैन उनको घर पहुंचाने के लिए जा रहा था, बच्चों ने कहा कि अंकल काफी तेज गति से गाड़ी रहे थे, जिस कारण वैन अनियंत्रित होकर पहाड़ी चौक के पास पलट गयी. इस हादसे की जानकारी शिक्षकों के द्वारा विद्यालय के संचालक सह प्रिंसिपल इम्तियाज अंसारी को खबर दी गयी.

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जाता है कि सभी बच्चे बिरनी के जरीडीह स्थित आरके ग्लोबल स्कूल के हैं. इस दुर्घटना के बाद कुछ पल के लिए घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल रहा. घायल हुए बच्चों में अमरीन, अरमान अंसारी, तौसीफ अंसारी सहित 25 बच्चे शामिल हैं. इसमें कुछ बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं तो कइयों को मामूली रूप से घायल हुए हैं. बता दें कि वैन से बच्चों को पहाड़ी चौक, नईटांड़, शीतल टोला, गोरडीह समेत अन्य गांव में बच्चों को पहुंचाना था.

देखें वीडियो

बगोदर,गिरिडीहः बगोदर में वैन पलटने से हादसा हुआ है, सोमवार को स्कूल से लौटने के दौरान तेज रफ्तार में वैन पलटी. इस हादसे में करीब 25 बच्चों को काफी चोटें आई हैं. इनमें से कई बच्चों को धनबाद रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें- Koderma News: कोडरमा में पिकअप वैन ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, दो घायल

गिरिडीह जिला के बिरनी थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में 25 की संख्या में स्कूली बच्चे घायल हो गए. सभी बच्चे एक वैन पर सवार होकर छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे थे, इसी बीच वैन कोडरमा जोरासांख मेन रोड पहाड़ी चौक के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे के बाद मौके पर स्कूल संचालक, शिक्षकों और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ घायलों का बिरनी पीएचसी में प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए बच्चों को धनबाद रेफर कर दिया गया है.

'अंकल तेज गाड़ी चला रहे थे': हादसे को लेकर बच्चों का कहना है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद वो वैन से रोजाना घर जाते हैं. सोमवार को भी वैन उनको घर पहुंचाने के लिए जा रहा था, बच्चों ने कहा कि अंकल काफी तेज गति से गाड़ी रहे थे, जिस कारण वैन अनियंत्रित होकर पहाड़ी चौक के पास पलट गयी. इस हादसे की जानकारी शिक्षकों के द्वारा विद्यालय के संचालक सह प्रिंसिपल इम्तियाज अंसारी को खबर दी गयी.

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जाता है कि सभी बच्चे बिरनी के जरीडीह स्थित आरके ग्लोबल स्कूल के हैं. इस दुर्घटना के बाद कुछ पल के लिए घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल रहा. घायल हुए बच्चों में अमरीन, अरमान अंसारी, तौसीफ अंसारी सहित 25 बच्चे शामिल हैं. इसमें कुछ बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं तो कइयों को मामूली रूप से घायल हुए हैं. बता दें कि वैन से बच्चों को पहाड़ी चौक, नईटांड़, शीतल टोला, गोरडीह समेत अन्य गांव में बच्चों को पहुंचाना था.

Last Updated : Mar 14, 2023, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.