ETV Bharat / state

51 लीटर जल के साथ 350 किमी पदयात्रा कर बाबा को करेंगे जलार्पण, सरिया के राजदाह धाम से सुल्तानगंज होते हुए जाएंगे बाबानगरी

author img

By

Published : Jul 9, 2023, 7:15 PM IST

गिरिडीह के सरिया के रहले वाले युवा विराट 51 लीटर जल के साथ बाबा धाम के लिए पदयात्रा पर निकल चुके हैं. वह 350 किलोमीटर की पदयात्रा कर बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण करेंगे.

giridih man offer 51 liter water
giridih man offer 51 liter water
देखें पूरी खबर

गिरिडीह: भगवान की भक्ति में लोग कुछ भी कर गुजरते हैं. उन्हें विश्वास होता है कि उनके आराध्य उनकी हर मनोकामना पूरी करेंगे. भगवान के प्रति सच्ची आस्था और श्रद्धा लिए गिरिडीह जिले के भी एक युवा भगवान के दर्शन के लिए निकल पड़े हैं. युवक का नाम विराट है.

यह भी पढ़ें: Savan First Somwari: उत्साह से लबरेज लोहरदगा से निकली भक्तों की टोली, रांची के पहाड़ी मंदिर में करेंगे जलाभिषेक

जिले के सरिया के रहने वाले युवा विराट के फैसले भी विराट दिख रहे हैं. दो महीने पूहले ही वे लंबी पदयात्रा से लौटे हैं. लेकिन अब वे फिर से दूसरी पदयात्रा के लिए निकल पड़े हैं. इस बार वह 51 लीटर जल के साथ 350 किलोमीटर पदयात्रा करेंगे और फिर बाबानगरी देवघर पहुंचकर बाबा भोले को जलार्पण करेंगे.

राजदाह धाम से बाबा धाम तक की यात्रा: सरिया के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल राजदाह धाम से कांवर में जल उठाकर विराट बाबा नगरी के लिए निकल पड़े हैं. सुल्तानगंज होते हुए वह बाबा नगरी पहुंचेंगे और सावन के पवित्र महीने में बाबा पर जलार्पण करेंगे. 350 किमी की यह पदयात्रा 20 से 25 दिनों के अंदर पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि मन में अगर ईश्वर के प्रति सच्ची आस्था हो तो हर काम संभव हो जाता है. भोले बाबा के प्रति यही आस्था हमें हमारी लक्ष्य को पूरा करने में मदद करता है.

केदारनाथ की भी यात्रा कर चुके हैं विराट: बता दें कि इसके पहले पिछले साल अक्तूबर महीने में केदारनाथ यात्रा के लिए विराट सरिया से पदयात्रा पर निकले थे. सात महीने की पदयात्रा के बाद वे पिछले महीने ही घर लौटे थे. तब उनका भव्य स्वागत किया गया था. इस बार वे पदयात्रा पर देवघर यात्रा के लिए निकले हुए हैं. पदयात्रा के पहले उन्होंने राजदाह धाम में स्नान किया. फिर पूजा अर्चना करने के बाद पवित्र बराकर नदी से कांवर में जल उठाकर पदयात्रा के लिए निकल पड़े हैं.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: भगवान की भक्ति में लोग कुछ भी कर गुजरते हैं. उन्हें विश्वास होता है कि उनके आराध्य उनकी हर मनोकामना पूरी करेंगे. भगवान के प्रति सच्ची आस्था और श्रद्धा लिए गिरिडीह जिले के भी एक युवा भगवान के दर्शन के लिए निकल पड़े हैं. युवक का नाम विराट है.

यह भी पढ़ें: Savan First Somwari: उत्साह से लबरेज लोहरदगा से निकली भक्तों की टोली, रांची के पहाड़ी मंदिर में करेंगे जलाभिषेक

जिले के सरिया के रहने वाले युवा विराट के फैसले भी विराट दिख रहे हैं. दो महीने पूहले ही वे लंबी पदयात्रा से लौटे हैं. लेकिन अब वे फिर से दूसरी पदयात्रा के लिए निकल पड़े हैं. इस बार वह 51 लीटर जल के साथ 350 किलोमीटर पदयात्रा करेंगे और फिर बाबानगरी देवघर पहुंचकर बाबा भोले को जलार्पण करेंगे.

राजदाह धाम से बाबा धाम तक की यात्रा: सरिया के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल राजदाह धाम से कांवर में जल उठाकर विराट बाबा नगरी के लिए निकल पड़े हैं. सुल्तानगंज होते हुए वह बाबा नगरी पहुंचेंगे और सावन के पवित्र महीने में बाबा पर जलार्पण करेंगे. 350 किमी की यह पदयात्रा 20 से 25 दिनों के अंदर पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि मन में अगर ईश्वर के प्रति सच्ची आस्था हो तो हर काम संभव हो जाता है. भोले बाबा के प्रति यही आस्था हमें हमारी लक्ष्य को पूरा करने में मदद करता है.

केदारनाथ की भी यात्रा कर चुके हैं विराट: बता दें कि इसके पहले पिछले साल अक्तूबर महीने में केदारनाथ यात्रा के लिए विराट सरिया से पदयात्रा पर निकले थे. सात महीने की पदयात्रा के बाद वे पिछले महीने ही घर लौटे थे. तब उनका भव्य स्वागत किया गया था. इस बार वे पदयात्रा पर देवघर यात्रा के लिए निकले हुए हैं. पदयात्रा के पहले उन्होंने राजदाह धाम में स्नान किया. फिर पूजा अर्चना करने के बाद पवित्र बराकर नदी से कांवर में जल उठाकर पदयात्रा के लिए निकल पड़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.