गिरिडीह: अवैध तरीके से राशन कार्ड रखने वालों के खिलाफ विभाग सख्त होता दिख रहा है. विभाग की ओर से वैसे लोगों को हिदायत दी गई है कि वे शीघ्र ही अपना राशन कार्ड को वापस कर दें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार
इसे लेकर शनिवार को बगोदर इलाके में लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया गया. इसके माध्यम से कहा गया कि संपन्न लोगों के पास जो राशन कार्ड है वह अवैध तरीके से रखे हुए हैं. फिलहाल कार्ड वापस करने के लिए विभाग की ओर से एक मोहलत दी जाती है. बावजूद इसके वैसे लोगों ने राशन कार्ड वापस नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित है. प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए वैसे लोगों से तुरंत राशन कार्ड वापस करने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार के गाइडलाइन पर अधिकारियों से की जाएगी चर्चा, यूपी की घटना है दुखदायी: हेमंत सोरेन
राशन कार्ड वापसी की अपील
प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि बगोदर प्रखंड क्षेत्र में कुछ प्रतिशत ऐसे भी राशन कार्ड धारी हैं जो संपन्न हैं. वैसे लोगों के पास अच्छी-खासा घर और चार पहिया वाहन भी है. बावजूद वैसे लोग अवैध तरीके से राशन कार्ड रखने के साथ-साथ अनाजों का भी उठाव कर रहे हैं. विभाग की ओर से वैसे लोगों से लगातार अपील की जाती रही है कि वे अपना राशन कार्ड विभाग को वापस लौटा दें. एमओ ने वैसे कार्डधारियों से अपील की है कि वे संबंधित डीलर के पास अपना राशन कार्ड वापस लौटा दें.