ETV Bharat / state

होली और शब-ए-बारात को लेकर अलर्ट मोड में गिरिडीह जिला प्रशासन, दिन रात गश्त पर अधिकारी - मुफ्फसिल थाना

होली और शब-ए-बारात को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. दिन रात पुलिस की ओर से गश्ती की जा रही है. जिले के कई इलाके संवेदनशील हैं. ऐसे में अधिकारी किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं.

Giridih district administration
Giridih district administration
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 12:59 PM IST

गिरिडीह: पूरे झारखंड में होली की धूम है. कई जगहों पर दो दिन होली का त्योहार मनाया जा रहा है. गिरिडीह में भी आज से ही रंग खेला जा रहा है, होली के साथ-साथ आज शब-ए-बारात भी है. दोनों पर्व के एक साथ रहने के कारण प्रशासन अलर्ट है. चूंकि, गिरिडीह संवेदनशील जिला है ऐसे में दोनों पर्व शांतिपूर्ण सम्पन्न हो जाए इसे लेकर गिरिडीह डीसी व एसपी ने संयुक्त आदेश निकाला है. इन आदेशों के मद्देनजर जगह जगह दंडाधिकारी के साथ साथ पुलिस अधिकारी व जवानों की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें: रांची में होली और शब ए बारात को लेकर फ्लैग मार्च, संवेदनशील स्थानों पर रखी जाएगी विशेष नजर

वहीं, एसडीएम, एसडीपीओ से लेकर थाना प्रभारी भी रातभर गश्त पर हैं. गुरुवार की देर रात से ही अधिकारी हर उस स्थान पर जा रहे हैं जहां पहले स्थिति तनावपूर्ण रही है. सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, पीरटांड थाना प्रभारी पवन सिंह समेत लगभग हर थाना के प्रभारी और इंस्पेक्टर क्षेत्र में गुरुवार की रात से लेकर शुक्रवार की सुबह तक गश्ती लगा रहे थे. ताकि होलिका दहन कार्यक्रम के बीच कोई हंगामा ना हो.

इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की. गुरुवार की रात को कोयलांचल इलाके में निकलें सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी भी लोगों से मिले और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: पूरे झारखंड में होली की धूम है. कई जगहों पर दो दिन होली का त्योहार मनाया जा रहा है. गिरिडीह में भी आज से ही रंग खेला जा रहा है, होली के साथ-साथ आज शब-ए-बारात भी है. दोनों पर्व के एक साथ रहने के कारण प्रशासन अलर्ट है. चूंकि, गिरिडीह संवेदनशील जिला है ऐसे में दोनों पर्व शांतिपूर्ण सम्पन्न हो जाए इसे लेकर गिरिडीह डीसी व एसपी ने संयुक्त आदेश निकाला है. इन आदेशों के मद्देनजर जगह जगह दंडाधिकारी के साथ साथ पुलिस अधिकारी व जवानों की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें: रांची में होली और शब ए बारात को लेकर फ्लैग मार्च, संवेदनशील स्थानों पर रखी जाएगी विशेष नजर

वहीं, एसडीएम, एसडीपीओ से लेकर थाना प्रभारी भी रातभर गश्त पर हैं. गुरुवार की देर रात से ही अधिकारी हर उस स्थान पर जा रहे हैं जहां पहले स्थिति तनावपूर्ण रही है. सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, पीरटांड थाना प्रभारी पवन सिंह समेत लगभग हर थाना के प्रभारी और इंस्पेक्टर क्षेत्र में गुरुवार की रात से लेकर शुक्रवार की सुबह तक गश्ती लगा रहे थे. ताकि होलिका दहन कार्यक्रम के बीच कोई हंगामा ना हो.

इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की. गुरुवार की रात को कोयलांचल इलाके में निकलें सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी भी लोगों से मिले और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की.

देखें पूरी खबर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.