ETV Bharat / state

गिरिडीह में शव बरामदः बगोदर थाना क्षेत्र में तालाब से मिली लाश

गिरिडीह में शव बरामद होने से सनसनी (Giridih dead body recovered) है. बगोदर थाना क्षेत्र में तालाब से व्यक्ति का शव बरामद किया गया (body recovered from pond in Bagodar) है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.

Giridih dead body recovered from pond in Bagodar police station area
गिरिडीह
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 11:29 AM IST

बगोदर,गिरिडीहः जिला में बगोदर थाना क्षेत्र के अटकाडीह स्थित बड़का तालाब से मंगलवार को सुबह में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया (body recovered from pond in Bagodar) है. तालाब में शव पानी के ऊपर आ गया था और व्यक्ति का सिर पानी के ऊपर दिख रहा था. मंगलवार सुबह तालाब के पास पहुंचे ग्रामीणों की नजर पानी में शव पर पड़ी तब उनके हो हल्ला मचाने पर तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इस घटना की जानकारी बगोदर पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची और शव को तालाब से निकाला गया.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह की युवती का मधुपर में फंदे से लटका मिला शव, दुधमुंहे बच्चे को लेकर ससुराल वाले फरार

गिरिडीह के बगोदर में तालाब से शव (Giridih dead body recovered) बरामद की घटना से इलाके में सनसनी है. तालाब से मिले शव की पहचान हजारीबाग जिला के गोरहर थाना क्षेत्र के शिवाटोला निवासी शिवलाल मांझी के रुप में हुई है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि रात में ही शिवलाल मांझी तालाब में डूब गया होगा. पूरा तालाब पानी से लबालब भरा हुआ है. जिसके कारण वो गहराई तक डूब गया होगा. लेकिन जांच का विषय यह भी है कि वो आखिर घर से इतनी दूर आया कैसे और क्यों आया. इसके साथ ही किन कारणों से शिवलाल मांझी पानी में डूबा. पुलिस इन तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कुछ साफ हो पाएगा कि शिवलाल मांझी की मौत की आखिर वजह क्या है. लेकिन गांव के तालाब में शव मिलने से इलाके में सनसनी जरूर फैल गई है.

बगोदर,गिरिडीहः जिला में बगोदर थाना क्षेत्र के अटकाडीह स्थित बड़का तालाब से मंगलवार को सुबह में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया (body recovered from pond in Bagodar) है. तालाब में शव पानी के ऊपर आ गया था और व्यक्ति का सिर पानी के ऊपर दिख रहा था. मंगलवार सुबह तालाब के पास पहुंचे ग्रामीणों की नजर पानी में शव पर पड़ी तब उनके हो हल्ला मचाने पर तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इस घटना की जानकारी बगोदर पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची और शव को तालाब से निकाला गया.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह की युवती का मधुपर में फंदे से लटका मिला शव, दुधमुंहे बच्चे को लेकर ससुराल वाले फरार

गिरिडीह के बगोदर में तालाब से शव (Giridih dead body recovered) बरामद की घटना से इलाके में सनसनी है. तालाब से मिले शव की पहचान हजारीबाग जिला के गोरहर थाना क्षेत्र के शिवाटोला निवासी शिवलाल मांझी के रुप में हुई है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि रात में ही शिवलाल मांझी तालाब में डूब गया होगा. पूरा तालाब पानी से लबालब भरा हुआ है. जिसके कारण वो गहराई तक डूब गया होगा. लेकिन जांच का विषय यह भी है कि वो आखिर घर से इतनी दूर आया कैसे और क्यों आया. इसके साथ ही किन कारणों से शिवलाल मांझी पानी में डूबा. पुलिस इन तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कुछ साफ हो पाएगा कि शिवलाल मांझी की मौत की आखिर वजह क्या है. लेकिन गांव के तालाब में शव मिलने से इलाके में सनसनी जरूर फैल गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.