गिरिडीहः साइबर अपराध के खिलाफ दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशन (Intelligence Fusion and Strategic Operation,IFSO) इकाई की टीम लगातार दबिश बना रही है. टीम के द्वारा बेंगाबाद, गांडेय में छापेमारी करने की खबर है. इस बीच इस टीम ने गिरिडीह शहर से सटे इलाके में छापा मारा. बताया जाता है कि लाखों रुपए की ठगी मामले में गिरिडीह मुफ्फसिल थाना (Muffasil Police Station) पहुंची. टीम ने थाना प्रभारी विनय राम से सहयोग मांगा और समाहरणालय के सटे कैलिबाद में छापेमारी की.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में दिल्ली और एमपी पुलिस की कार्रवाई, प्रोफेसर समेत हत्थे चढ़े तीन साइबर अपराधी
तीन को पकड़ा, बॉन्ड पर एक छूटाः आईएफएसओ स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस के एसआई करमवीर की अगुवाई में पहुंची टीम ने मुफस्सिल थाना के सअनि पंकज कुमार सिंह के कैलीबाद पहुंची. यहां दीपक मंडल एवं रोहित मंडल नामक युवक को गिरफ्तार किया. इसके बाद टीम ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महुआटांड़ गांव में भी छापामारी की. यहां से मो. सरताज अंसारी को भी हिरासत में लिया इसके बाद तीनों को लेकर टीम वापस मुफस्सिल थाना पहुंची. मुफस्सिल थाना मेंं पुछताछ के बाद मो. सरताज को 41ए भादवि का नोटिस थमाया गया और बॉन्ड भरवाकर उसे छोड़ दिया गया.
वहीं गिरफ्तार दीपक मंडल एवं रोहित मंडल को एसडीजेएम गिरिडीह की अदालत में प्रस्तुत किया गया और दोनों को ट्रांजिड रिमांड पर दिल्ली ले जाने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा आवेदन दिया गया. अदालत ने दीपक एवं रोहित को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाने की अनुमति दे दी. अनुमति मिलने के बाद बुधवार को दिल्ली पुलिस दीपक एवं रोहित को अपने साथ लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गयी. दिल्ली पुलिस टीम की अगुवाई कर रहे एसआई कमरवीर ने बताया कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कांड संख्या 258/22 धारा 419/420 के मामले के अनुसंधान एवं साइबर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए वो यहां आये थे, अभी वो इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं बता सकते हैं.
300 मामलों का हो रहा अनुसंधानः स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस (Special Cell Delhi Police) की आधा दर्जन टीमें अभी देश के अलग-अलग हिस्से में साइबर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए ऑपरेशन चला रही है. स्पेशल सेल को लगभग 300 शिकायतें एक ही तरह से फ्रॉड करने का मिला है. इसी मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कार्य कर रही है. इसी कड़ी में उन्होंने गिरिडीह में साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई किय है.