ETV Bharat / state

Giridih Crime News: भू-माफिया की गुंडई, बदमाशों के साथ जबरन घेराबंदी का प्रयास, तोड़ डाली मुखिया पति की बाइक - झारखंड क्राइम न्यूज

गिरिडीह के बेंगाबाद में विवादित जमीन पर भूमाफिया घेराबंदी कर रहे थे. विरोध करने पर मुखिया पति पर हमला कर दिया.

Giridih Crime News
गिरिडीह के बेंगाबाद में विवादित जमीन
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 12:13 PM IST

Updated : Aug 20, 2023, 1:25 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरीडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर में रविवार (20 अगस्त) की सुबह एक विवादित जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा जबरन घेराबंदी का प्रयास किया गया. इस दौरान भूमाफिया के साथ पहुंचे गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया. गुंडों ने मौके पर पहुंचे मुखिया पति पर हमला किया. उनकी बाइक को तोड़ कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: Crime News Giridih: पैसों के लेनदेन में अपहरण, 12 घंटे में व्यक्ति मुक्त और अपराधी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना प्रभारी शशि सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों को खदेड़ा. पुलिस टीम को देखते ही भूमाफिया मौके से फरार हो गए. बताया जाता है कि पुलिस टीम ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. वहीं एक बाइक के जब्त किये जाने की बात भी कही जा रही है. बेंगाबाद पुलिस संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

क्या है मामला: जानकारी के अनुसार कि बेंगाबाद के महुआर में एनएच 114ए के किनारे अवस्थित एक भूखंड पर दो पक्ष अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं. एक पक्ष के द्वारा जमीन को अपना बताते हुए भूमाफियाओं के पास एग्रीमेंट कर दिया गया है. भू-माफिया उसी एग्रीमेंट के सहारे जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. बताया गया कि रविवार की अहले सुबह काफी संख्या में भू-माफिया अपने समर्थकों के साथ महुआर पहुंचे और विवादित जमीन पर काम करना शुरू कर दिया.

जब इस बात का पता दूसरे पक्ष को लगा तो उन्होंने मामले की सूचना बेंगाबाद थाने को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को खदेड़ा. इधर मामले की सूचना पर महुआर पंचायत के मुखिया पति महेंद्र चौधरी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भूमाफियाओं द्वारा बनाये गए कमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया.

उपद्रवी हॉकी स्टिक एवं डंडे से थे लैस: मामला शांत होने के बाद पुलिस टीम मौके पर से वापस लौट गई. मगर पुलिस के लौटते ही भूमाफियाओं के साथ पहुंचे लोग दोबारा मौके पर पहुंच गए और मुखिया पति की बाइक को तोड़ दिया. बताया जाता है भूमाफिया के साथ आये उपद्रवी हॉकी स्टिक एवं लाठी डंडे से लैस होकर पहुंचे थे. घटना के बाद महुआर गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.

देखें पूरी खबर

गिरीडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर में रविवार (20 अगस्त) की सुबह एक विवादित जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा जबरन घेराबंदी का प्रयास किया गया. इस दौरान भूमाफिया के साथ पहुंचे गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया. गुंडों ने मौके पर पहुंचे मुखिया पति पर हमला किया. उनकी बाइक को तोड़ कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: Crime News Giridih: पैसों के लेनदेन में अपहरण, 12 घंटे में व्यक्ति मुक्त और अपराधी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना प्रभारी शशि सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों को खदेड़ा. पुलिस टीम को देखते ही भूमाफिया मौके से फरार हो गए. बताया जाता है कि पुलिस टीम ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. वहीं एक बाइक के जब्त किये जाने की बात भी कही जा रही है. बेंगाबाद पुलिस संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

क्या है मामला: जानकारी के अनुसार कि बेंगाबाद के महुआर में एनएच 114ए के किनारे अवस्थित एक भूखंड पर दो पक्ष अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं. एक पक्ष के द्वारा जमीन को अपना बताते हुए भूमाफियाओं के पास एग्रीमेंट कर दिया गया है. भू-माफिया उसी एग्रीमेंट के सहारे जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. बताया गया कि रविवार की अहले सुबह काफी संख्या में भू-माफिया अपने समर्थकों के साथ महुआर पहुंचे और विवादित जमीन पर काम करना शुरू कर दिया.

जब इस बात का पता दूसरे पक्ष को लगा तो उन्होंने मामले की सूचना बेंगाबाद थाने को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को खदेड़ा. इधर मामले की सूचना पर महुआर पंचायत के मुखिया पति महेंद्र चौधरी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भूमाफियाओं द्वारा बनाये गए कमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया.

उपद्रवी हॉकी स्टिक एवं डंडे से थे लैस: मामला शांत होने के बाद पुलिस टीम मौके पर से वापस लौट गई. मगर पुलिस के लौटते ही भूमाफियाओं के साथ पहुंचे लोग दोबारा मौके पर पहुंच गए और मुखिया पति की बाइक को तोड़ दिया. बताया जाता है भूमाफिया के साथ आये उपद्रवी हॉकी स्टिक एवं लाठी डंडे से लैस होकर पहुंचे थे. घटना के बाद महुआर गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.

Last Updated : Aug 20, 2023, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.