ETV Bharat / state

आर्थिक मंदी के बीच गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सरकार को दिए सुझाव - ईटीवी भारत झारखंड

'व्यापरियों की मार्मिक पुकार, अब तो सुध लो सरकार' का बैनर लगा गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस अवसर पर पदाधिकारियों ने विकास में बाधक लापरवाह अधिकारियों को चिह्नित कर उनपर सरकार से कार्रवाई करने की मांग की.

गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स ने आयोजित की प्रेसवार्ता
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 7:11 PM IST

गिरिडीह: जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन कर सरकार के अधिकारियों की लापरवाही से जो नुकसान आम जनता व सरकार को हो रहा है, उसपर खुलकर बातें कही. प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने कहा कि सरकार के विकास, रोजगार, उत्पात समेत अन्य नीतियों में कमी के कारण योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. स्थानीय स्तर पर सरकार व व्यवसायियों के बीच संवादहीनता से भी कई समस्याएं आ रही है. उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षो से चैंबर समस्याओं और सुझाव को लेकर कई बार सरकार को आवेदन सौंप चुका है. लेकिन इसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- गिरिडीहः 25 अगस्त को होगी साइबर क्राइम कार्यशाला, प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश ने दी जानकारी


जिला स्तर पर मिले माइनिंग माइंस स्वीकृति
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने कहा कि जिले में बेरोजगारी पांव पसारे हुए है. कभी गिरिडीह-कोडरमा में 50 से ज्यादा माइका के माइंस, 30 से अधिक निर्यातक व 300 से ज्यादा छोटे कारोबारी थे. जिसमें 5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त था. लगभग एक लाख से अधिक मजदूरों को माइंस में माइका-ढ़िबरा चुनने से रोजगार मिलता था. वर्तमान में माइका के गिने-चुने निर्यातक है. ऐसी हालत को देखते हुए मांग की गई कि केंद्र सरकार ने जो 31 उद्योग को मेजर से माइनर किया है, जिसमें माइका भी शामिल है झारखंड सरकार इसपर नोटिफकेशन लाये और जिला स्तर पर माइनिंग माइंस की स्वीकृति दें.


बिजली के निजीकरण से सुधरेगी दशा
चैंबर पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार ने सातों दिन चौबीसो घंटे बिजली देने का वादा किया, लेकिन इस पर सरकार बार-बार डेडलाइन बदलती रहती है. लचर बिजली के कारण ही गिरिडीह में छोटे उद्योग बंद हो गए है. ऐसे में बिजली के निजीकरण से ही व्यवस्था में सुधार होगा.

यह भी पढ़ें- गिरिडीह: एंबुलेंस के इंतजार में 4 घंटे तक तड़पता रहा घायल, मौत के बाद धरने पर बैठे विधायक


केवल अधिकारियों की नहीं व्यवसायियों की भी सुने सरकार
चैंबर पदाधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि अधिकारियों ने राज्य से जिला स्तर तक विकास कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर जो नीति बनाई जाती है, उसमें चैंबर को दहीं नहीं रखा है. इसी कारण व्यवसायियों को लेकर सही फैसले नहीं लिए जा रहे. सरकार अधिकारियों के साथ व्यवसायियों की भी सुनें.

गिरिडीह: जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन कर सरकार के अधिकारियों की लापरवाही से जो नुकसान आम जनता व सरकार को हो रहा है, उसपर खुलकर बातें कही. प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने कहा कि सरकार के विकास, रोजगार, उत्पात समेत अन्य नीतियों में कमी के कारण योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. स्थानीय स्तर पर सरकार व व्यवसायियों के बीच संवादहीनता से भी कई समस्याएं आ रही है. उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षो से चैंबर समस्याओं और सुझाव को लेकर कई बार सरकार को आवेदन सौंप चुका है. लेकिन इसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- गिरिडीहः 25 अगस्त को होगी साइबर क्राइम कार्यशाला, प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश ने दी जानकारी


जिला स्तर पर मिले माइनिंग माइंस स्वीकृति
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने कहा कि जिले में बेरोजगारी पांव पसारे हुए है. कभी गिरिडीह-कोडरमा में 50 से ज्यादा माइका के माइंस, 30 से अधिक निर्यातक व 300 से ज्यादा छोटे कारोबारी थे. जिसमें 5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त था. लगभग एक लाख से अधिक मजदूरों को माइंस में माइका-ढ़िबरा चुनने से रोजगार मिलता था. वर्तमान में माइका के गिने-चुने निर्यातक है. ऐसी हालत को देखते हुए मांग की गई कि केंद्र सरकार ने जो 31 उद्योग को मेजर से माइनर किया है, जिसमें माइका भी शामिल है झारखंड सरकार इसपर नोटिफकेशन लाये और जिला स्तर पर माइनिंग माइंस की स्वीकृति दें.


बिजली के निजीकरण से सुधरेगी दशा
चैंबर पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार ने सातों दिन चौबीसो घंटे बिजली देने का वादा किया, लेकिन इस पर सरकार बार-बार डेडलाइन बदलती रहती है. लचर बिजली के कारण ही गिरिडीह में छोटे उद्योग बंद हो गए है. ऐसे में बिजली के निजीकरण से ही व्यवस्था में सुधार होगा.

यह भी पढ़ें- गिरिडीह: एंबुलेंस के इंतजार में 4 घंटे तक तड़पता रहा घायल, मौत के बाद धरने पर बैठे विधायक


केवल अधिकारियों की नहीं व्यवसायियों की भी सुने सरकार
चैंबर पदाधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि अधिकारियों ने राज्य से जिला स्तर तक विकास कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर जो नीति बनाई जाती है, उसमें चैंबर को दहीं नहीं रखा है. इसी कारण व्यवसायियों को लेकर सही फैसले नहीं लिए जा रहे. सरकार अधिकारियों के साथ व्यवसायियों की भी सुनें.

Intro:गिरिडीह. व्यापरियों की मार्मिक पुकार, अब तो सुध लो सरकार का बैनर लगा चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने सरकार के अधिकारियों की लापरवाही से जो नुकसान आम जनता व सरकार को हो रहे है, उसपर खुलकर बातें कही. इस दौरान चैंबर के पदाधिकारियों ने विकास में बाधक लापरवाह अधिकारियों को चिह्नित कर उनपर कार्रवाई की मांग सरकार से की. जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. Body:प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने कहा कि सरकार के विकास, रोजगार, उत्पात समेत अन्य नीतियों में कमी के कारण योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. स्थनीय स्तर पर सरकार व व्यवसायियों के बीच संवादहीनता से कई समस्याएं आ रही है. अधिकारियों की लापरवाही से विकास की हकीकत से सरकार भी महरुम है. कहा कि पिछले चार वर्षो से चैंबर के द्वारा समस्याओं व सुझाव को लेकर कई बार सरकार को आवेदन सौंपा गया है. लेकिन इसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
जिला स्तर पर मिले माइनिंग माइंस स्वीकृति
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने कहा कि जिले में बेरोजगारी पांव पसारे हुए है. कभी गिरिडीह-कोडरमा में 50 से ज्यादा माइका के माइंस, 30 से अधिक निर्यातक व 300 से ज्यादा छोटे कारोबारी थे. जिसमें 5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त था. लगभग एक लाख से अधिक मजदूरों को माइंस में माइका-ढ़िबरा चुनने से रोजगार मिलता था. वर्तमान में नाम मात्र माइका के गिने-चुने निर्यातक है. कहा कि केंद्र सरकार ने 31 उद्योग को मेजर से माइनर किया है, जिसमें माइका भी है. इसपर झारखंड सरकार नोटिफकेशन लाये और जिला स्तर पर माइनिंग माइंस की स्वीकृति दें. इससे हजारों लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा. Conclusion:बिजली के निजीकरण से सुधरेगी दशा
चैंबर पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार ने सातों दिन चौबीसो घंटे बिजली देने का वादा किया, लेकिन इस पर बार-बार डेडलाइन बदलता रहा है. बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए करोड़ों रूपये खर्च हो रहे है, लेकिन हल्की हवा में भी बिजली व्यवस्था चरमरा जाती है. लचर बिजली के कारण गिरिडीह में छोटे उद्योग बंद हो गए है. बिजली के निजीकरण से ही व्यवस्था में सुधार होगा.

केवल अधिकारियों की नहीं व्यवसायियों की भी सुने सरकार
कहा कि राज्य से लेकर जिला स्तर तक विकास कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर जो नीति बनाई जाती है, उसमें चैंबर को नहीं रखा जाता है. सरकार अधिकारियों के साथ व्यवसायियों की भी सुनें. पारदर्शिता की कमी के कारण विकास योजनाएं सही तरीके से धरातल पर नहीं उतर पाती है. मौके पर अशोक पांडया, विकास खेतान, ध्रुव संथालिया, प्रदीप अग्रवाल, सुनील मोदी, प्रवीण छापरिया, राजेश छापरिया, राजेंद्र बगेडिया आदि मौजूद थे.
बाइट: निर्मल झुनझुनवाला, अध्यक्ष, जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.